मुख्य समाचार
गुना में मानवता को शर्मशार करने बाली घटना युवक को पेशाब पिलाया जूतों की माला और महिलाओं के कपड़े पहनाए, मुंडन किया, फिर पूरे गांव में घुमाया।
गुना के बंजारा समुदाय के एक युवक के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है। उसके ही रिश्तेदारों ने उसका अपहरण कर तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। उसे जूतों की माला और महिलाओं के कपड़े पहनाए, मुंह पर कालिख पोतकर बाल भी काट दिए। फिर उसे इसी हाल में पूरे गांव में घुमाया। युवक का आरोप है कि उसके साथ मारपीट करने के साथ उसे पेशाब भी पिलाई। फतेहगढ़ पुलिस ने मामले में सोमवार रात 11.37 बजे 7 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित युवक ने घटना 22 मई की बताई है। फतेहगढ़ थाने के प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। महेंद्र सिंह पुत्र फूल सिंह बंजारा के अनुसार, वह खेतों में घूरा (खाद) फेंकने का काम करता है। सोदान सिंह, गुमान सिंह और ओमकार सिंह के साथ 10-12 लोग एक जीप में उसे ले गए। इसके बाद बदन बंजारा, छोटू बंजारा, रमेश बंजारा, तोफान बंजारा, प्रेम बंजारा, गेंदा सिंह, कालूराम, गुलाब और मथरी बाई आदि ने मारपीट की। उसे घांगरा और जूतों की माला पहनाई, पेशाब पिलाई।
