मुख्य समाचार
भिंड निजी मकान में संचालित हो रहा था सरकारी स्कूल का दफ्तर, भिंड कलेक्टर ने छापा मारकर कराया था सरकारी रिकॉर्ड जब्त।
भिंड प्राईवेट मकान में संचालित हो रहा था सरकारी स्कूल मौके पर भिंड कलेक्टर ने सरकारी शिक्षक सुनील सिंह भदौरिया को काम करते हुए पाया था मौके पर, बबेड़ी संकुल के प्राचार्य सतेन्द्र सिंह भदौरिया के संरक्षण में चल रहा था ये दफ्तर!* *वहीं भिंड कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को कार्यवाही करने के दिए थे निर्देश, लेकिन कार्यवाही सिर्फ नोटिस तक ही सीमित क्यों?* *शिक्षक सुनील सिंह भदौरिया और बबेड़ी संकुल के तत्कालीन प्राचार्य सतेन्द्र सिंह भदौरिया इन दोनों कर्मचारीयों पर एफआईआर क्यों नहीं कराई गई और इन पर अभी तक निलंबन की भी कार्यवाही नहीं हुई क्यों....?* *जब कार्यवाही ही नहीं होनी,तो फिर छापा क्या दिखावा था.........?* *अब तक कोई कार्यवाही न होना, जिला प्रशासन पर तमाम सवाल खड़े होते हैं.....
