मुख्य समाचार
जो मतदान के दौरान हिंसा फैलाएगा… अब उसके घर बुलडोजर चल जाएगा
मध्यप्रदेश के इंदौर से शुरू हुआ बुलडोजर योगी बाबा के यूपी होता हुआ अब मध्यप्रदेश के चुनाव में प्रवेश कर चुका है... खबरों के अनुसार प्रदेश के चंबल इलाके में आने वाले मुरैना संसदीय क्षेत्र में कल 7 मई को लोकसभा चुनाव हेतु मतदान होना है... यहां जिला प्रशासन ने चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया है... यहां के कलेक्टर अंकित अस्थाना मीडिया को बताते हैं कि प्रशासन ने संवेदनशील और अतिसंवेदन शील मतदान केन्द्रों पर हिंसा फैलाने वाले लोगों को चिन्हित किया है तथा उनके घरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है कि अगर मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा-झड़प या माहौल खराब करने की कोशिश की तो घर पर सीधे बुलडोजर चल जाएगा... मजे की बात है कि इसके लिए यहां के प्रशासन ने करीब 50 बुलडोजर तैनात किए हैं और यहां की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकालते हुए उपद्रवियों को चेताया जा रहा है... इस फ्लैग मार्च में बुलडोजर भी साथ चल रहा है, जिस पर एक बैनर चस्पा है... बैनर पर लिखा है - मतदान में अगर किया व्यवधान, तब शुरू होगा मेरा काम..!
