मुख्य समाचार
आकाशीय बिजली गिरने से मरने वाले बच्चों को चार-चार लाख रुपए की राशि स्वीकृत।
(पंकज श्रीवास) विजयपुर* श्योपुर, जिले के धामिनी गांव में बारिश के बीच करीब 3 बजे आवाज के साथ गांव से सटी नदी के पास आसमानी गाज गिरी जिसमें संजय पुत्र रामहेत मोगिया उम्र 12 साल और धनराज पुत्र महेश मोगिया उम्र 12 साल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज विजयपुर अस्पताल में चल रहा है दोनों बच्चे बकरी चराने के लिए गए हुए थे इस दौरान आकाशी बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई इस पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार आकाशीय बिजली गिरने वाले बच्चे संजय पुत्र रामहेत मोगिया एवं धनराज पुत्र महेश मोगिया की मृत्यु हो जाने पर आरबीसी 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति के , प्रकरण तैयार किए गए हैं एसडीएम विजयपुर बी एस श्रीवास्तव ने बताया कि आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति के प्रकरण तैयार कर लिए गए हैं तथा प्रक्रिया पूर्ण कर मृतक के परिजनों को राशि प्रदान की जाएगी
