मुख्य समाचार
पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा थाना क्षेत्र के मतदान केन्द्र का भ्रमण कर युवा मतदाताओं की चर्चा।
मंडला, आज दिनांक 26.03.2024 को पुलिस अधीक्षक मंडला सकलेचा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत के 12 मतदान केन्द्रों में पुलिस बल के साथ भ्रमण किया गया एवं उपस्थित पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिये गये मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने युवा मतदाताओं से चर्चा भी की एस पी रजत सकलेचा द्वारा थाना प्रभारी हिरदेनगर श्री सुरजीत सिंह परमार व अन्य पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
