साध्वी ऋतंभरा के गले लग खूब रोईं उमा भारती, सपना पूरा होते देख नहीं रोक पाई आंसू

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी लोगों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही है। इस खुशी के मौके पर भाजपा नेता उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा ने एक दूसरे को देखकर काफी भावुक हो गई और अपने आंसू रोक नहीं पाई। इस दौरान वे दोनों एक दूसरे के गले लग कर खूब रोईं।
सामने आई तस्वीरों को देखकर ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है मानो दोनों मन ही मन यह सोच रही हों कि में जिस दिन का इंतजार दशकों से था, वह आज गया,जिसका काफी बेसब्री से इंतज़ार था। शायद उसी खुशी में उनकी आंखों में आंसू आए हैं। काफी वक्त तक वे एक दूसरे के गले लगकर रोती रहीं। वहीं उमा ने साध्वी के आंसू पोछे।
इससे पहले साध्वी ऋतंभरा ने अपनी भावनाएँ व्य्क्त करते हुए नारा दिया था- सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे. हाल में उन्होंने कहा कि 500 साल तक लगातार मेरे पुरखों ने जिस जगह का कभी दावा नहीं छोड़ा, उसी जगह पर गर्भगृह पर बना है और रामलला विराजमान हो रहे हैं. साध्वी ऋतंभरा का 1992 का नारा- ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं, हिंदुस्तान हमारा है’ तब घर-घर गूंजा था.