इंदौर में होटल संचालकों के बीच हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल…

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के भंवर कुआ थाना क्षेत्र में पानी भरने की बात पर होटल संचालकों के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई… जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। थाना प्रभारी राजकुमार यादव के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन इमली बस स्टेशन के पास दो पक्ष आपस में लड़ रहे हैं जानकारी के बाद पुलिस जवान जब मौके पर पहुंचे तो पानी भरने को लेकर दोनों में विवाद हो रहा था।
दोनों ही होटल संचालक हैं और सुबह – सुबह यात्री बस आने से पहले अपने होटलों में पीने और अन्य कार्य के लिए नल से पानी भरते हैं। दोनो में जल्दी पानी भरने को लेकर यह विवाद होना बताया जा रहा है घटना के बाद दोनों के विवाद का वीडियो भी वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर कार्यवाही की है। वीडियो में दोनों ही पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।