ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

वृद्ध आश्रम से हटाई गई अधीक्षक वृद्धजनों को धमका रही

जबलपुर । इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम के कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर को यहां की अधीक्षक के खिलाफ अनियमितताएं को लेकर शिकायत की। इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों को आश्रम में रस्सी से बांधकर रखने की वीडियो भी दिखाया। इसके बाद कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाकर इस मामले की जांच की। इसके बाद अधीक्षक रजनीवाला सोहल को दोषी पाया और उन्हें प्रभाव से सेवामुक्त किया गया।

अब कर्मचारी और वृद्धाश्रम में परेशान कर रही है

कर्मचारी और वृद्धाश्रम में परेशान कर रही है। इसकी शिकायत लेकर वृद्धजन कलेक्टर और कमिश्नर के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों तथा आश्रम वृद्धजनों को धमकाया जा रहा है। अभी तो सिर्फ 3 कर्मचारियों को निकलवाया है। जल्द ही सब कर्मचारियों एवं उनके साथ सहयोग करने वाले वृद्धजनों को भी आश्रम से बाहर निकलवा दूंगी।

कर्मचारियों को झूठे मामले में पदमुक्त किया गया था

इस मामले की लिखित शिकायत पर कमिश्नर एवं कलेक्टर से वे मिले। इस पर कमिश्नर एवं कलेक्टर ने तत्काल ही संबंधित अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देशित किया। वृद्धजनों को बैठाकर उनसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरी शिकायत सुनी तथा वरिष्ठजनों ने यह भी बताया कि पूर्व में अधीक्षक के खिलाफ वीडियो वायरल करने वाले तथा शिकायत करने वाले कर्मचारियों को झूठे मामले में पदमुक्त किया गया था जिन्हें बहाल करने की मांग संभागीय कमिश्नर से की गई। इस अवसर पर जगदीश शुक्ला, कोशल पटेल, अम्बीर रामटेके, विश्राम कोल आदि अन्य वृद्धाश्रम के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button