
मुंबई के दो युवक हेमंत जैन और जतिन जैन दानी गेट क्षेत्र स्थितहोटल अवंती पार्श्वनाथ में ठहरे थे तथा मुंबई से 4 किलो सोना अपने साथ लाए थे

क्राइम ब्रांच अधिकारीआईपीएस विनोद कुमार मीणा ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन से पूर्व शहर में महाकाल थाना क्षेत्र की होटलों में लगातार सर्चिंग की जा रही है,इस दौरान हमें सूचना मिली थी जिस पर महाकाल थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की

मौके पर मौजूद सोने के बारे में दोनों युवकों से पूछताछ की तो वह संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं दे पाए,बस इतना ही कहा कि 2 किलो सोना उज्जैन में व्यापारी को देना है तथा 2 किलो सैंपल के रूप में लाए हैं

उज्जैन में वह कौन सा व्यापारी है उसके बारे में भी जानकारी लगाई जाएगी,वही इनकम टैक्स को भी सूचना दी है,फिलहाल माल को जप्त कर सील कर दिया गया है,,,