ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

कश्मीर घूमने जा रहे थे, हरियाणा में टैंकर में भराई कार, दो की मौत, तीन गंभीर

राजगढ़। जम्मू-कश्मीर घूमने जा रहे राजगढ़ के युवाओं की एक कार हरियाणा के समीप पीछे से टैंकर में जा भराई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए रोहतक के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगने के बाद परिवार के सदस्य भी रोहतक के लिए रवाना हो गए हैं।

राजगढ़ निवासी पांच लोग बुधवार रात को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी घूमने के लिए जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए थे। वह रात का सफर तय करने के बाद गुरुवार को दोपहर में हरियाणा पहुंचे थे। वह जैसे ही हरियाणा के जिंद जिले में जामनी गांव के समीप नेशनल हाईवे 152 डी पर पीछे की और से एक टैंकर में उनकी कार जा भराई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दो युवकों दीपेश सक्सेना, (32) व जफर अंसारी (35) की मौत हो गई। जबकि कार में सवार सुरेंद्रसिंह सिसोदिया (42), गुंजन त्रिपाठी (35) व रूपसिंह (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगने के बादर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए व पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तत्काल रोहतक मेडिकल कालेज के लिए रेफर करवाया है।

जानकारी लगने पर परिजन हुए रोहतक-जिंद के लिए रवाना

जैसे ही राजगढ़ में मृतकों व घायलों के परिवार के सदस्यों को जानकारी लगी तो हर कोई सकते में आ गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों व घायलों के परिवार के सदस्य सड़क व हवाई मार्ग से हरियाणा के जिंद व रोहतक जिले के लिए रवाना हो गए थे। शाम तक सभी के परिवार के सदस्य घटना स्थल व जहां पर घायल भर्ती है वहां के लिए रवाना हो चुके थे।

स्वजन के पहुंचने के बाद आज होगा पोस्टमार्टम, इसके बाद लाएंगे राजगढ़

घटना के बाद परिवार के सदस्य व उरनके मित्रगण रोहतक के लिए रवाना हो गए थे। परिवार के सदस्यों के नहीं पहुंचने के कारण गुरुवार शाम तक उनका पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। ऐसे में आज परिवार के सदस्य व मित्रगण रोहतक व जिंद पहुंचेंगे। इसके बाद उनका पीएम कराएंगे। पीएम के बाद वह मृतकों के शवों को लेकर राजगढ़ के लिए रवाना होंगे। समय पर राजगढ़ पहुंचने पर उनका अंतिम संस्कार होगा। यदि राजगढ़ पहुंचने व वहां पीएम में विलंब हुआ तो कल शनिवार को दोनों मृतकों का पीएम कराया जाएगा।

सांसद ने की रोहतक सांसद से बात, फिर किए मेडिकल कालेज शिफ्ट

जिस समय हादस हुआ उस समय सांसद रोडमल नागर दिल्ली में थे। उन्हें स्थानीय नागरिकों द्वारा घटना की जानकारी दी। इसके बाद सांसद नागर ने रोहतक के सांसद से बात की व उन्हें उचित उपचार मुहैया कराने की मांग की। इसके बाद घायलों को जिंद से रोहतक के मेडिकल कालेज के लिए शिफ्ट किया गया है। जहां सुरेंद्र व गुंजन की हालत ठीक बताई है, जबकि रूपसिंह की हालत गंभीर होना बताई है।

Related Articles

Back to top button