ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

MP Election Result 2023: बगावत के कांटों के बाद भी नीना वर्मा ने धार में लगातार तीसरी बार खिलाया कमल

धार। जिले की सातों विधानसभा के नतीजे की स्थिति देखें तो वहां पर कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन धार की वर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी नीना विक्रम वर्मा ने तमाम विषम परिस्थितियों के बाद भी धार से लगातार तीसरी बार कमल खिलाया है। जबकि उन्हीं के पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने बगावत करते हुए पार्टी को विषम हालात में डाल दिया था।

वर्मा के लिए बहुत कांटे भरी राह तैयार कर दी थी। इसके बावजूद जनता ने भाजपा का साथ दिया है। धार, पीथमपुर शहर सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का साथ दिया है और कमल खिला दिया। पिछले डेढ़ दशक से लगातार जो विकास किए जा रहे हैं, यह उसकी भी जीत है। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर से लेकर जिलेभर की लाड़ली बहनों ने भी यहां पर अपना भरोसा भाजपा के साथ बनाए रखा।

विनिंग फैक्टर

  • भाजपा की मौजूदा विधायक नीना वर्मा अपने पति व भाजपा के राष्ट्रीय नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा के मार्गदर्शन में सतत दो दशकों से काम कर रही हैं। उनकी राजनीति में सक्रियता के साथ-साथ उनके द्वारा बड़ी विकास योजनाओं की स्वीकृति जीत का कारण बनी है। चाहे वह मेडिकल कॉलेज से लेकर बड़ी योजनाओं की स्वीकृति हाे। इसके लिए लगातार मुख्यमंत्री से संपर्क में रहना। इस तरह की कार्यशैली के कारण नीना वर्मा की जीत हुई है।
  • वहीं शहरी मतदाताओं ने उनका विशेष रूप से साथ दिया है, जबकि इस चुनाव में उनकी मुसीबत अपनी ही पार्टी के नेताओं ने खड़ी की थी। लेकिन विक्रम वर्मा द्वारा खुद मैदानी स्तर पर चुनावी कमान संभाली गई और उनके नेतृत्व के साथ-साथ नीना वर्मा और उनकी समर्पित टीम ने लगातार काम किया।
  • कांग्रेस को इस बात की उम्मीद थी कि वह भाजपा की बगावत का बड़ा फायदा ले पाएंगे। जिस तरह से नीना वर्मा की जीत का अंतर सामने आया है, उससे यह लगा है कि लोगों ने भाजपा का साथ दिया है और इसमें किसी भी तरह की कोई बगावत और अन्य परिस्थितियों ने उन्हें कमजोर नहीं किया ।

ईमानदारी और विकास की जीत

अपनी जीत का श्रेय राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व को देती हूं। भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सत्ता में विकास को लेकर ईमानदारी से कार्य करती है। इस ईमानदारी और विकास की यह जीत है। मेरे पति राष्ट्रीय नेता विक्रम वर्मा का कुशल मार्गदर्शन और उनकी साख को लेकर लोग समर्पित हैं। यह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ हर उस कार्यकर्ता की जीत है, जिसने चुनाव में समर्पित भाव से विषम परिस्थितियों में काम किया है। – नीना विक्रम वर्मा, भाजपा विजयी उम्मीदवार, धार

मैदानी स्तर पर काम करती रहूंगी

कांग्रेस की रीति-नीति हमेशा बेहतर रही है। इस नीति के अनुसार ही हम चुनाव लड़े। निश्चित रूप से यहां पर हमने बेहतर कार्य किए थे। भाजपा की योजनाओं के लुभावने वादे में लोग आए हैं। आगामी दिनों में इनकी पोल खुलना है। मतदाताओं ने हमें सहयोग किया। मैं मैदानी स्तर पर मदद के लिए सदैव पार्टी के लिए कार्य करती रहूंगी। – प्रभा देवी गौतम, कांग्रेस उम्मीदवार, धार

Related Articles

Back to top button