Election Results 2023: कैलाश विजयवर्गीय का दावा-लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेगी

इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा नायाब जीत की ओर कदम बढ़ा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव इंदौर एक विधानसभा सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। मीडिया से बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा किया है।
#WATCH इंदौर (मध्य प्रदेश): भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “हम मध्य प्रदेश में 160 से अधिक सीटों से जीतेंगे। मैंने 9 सीट इंदौर में जीतने को कहा था और मालवा में सर्वाधिक सीट जीतने को कहा था। हमने मालवा में भी रिकॉर्ड तोड़ा है और वैसे हमने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी रिकॉर्ड… pic.twitter.com/I1gkmCBZh8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम मध्य प्रदेश में 160 से अधिक सीटों से जीतेंगे। मैंने 9 सीट इंदौर में जीतने को कहा था और मालवा में सर्वाधिक सीट जीतने को कहा था। हमने मालवा में भी रिकॉर्ड तोड़ा है और वैसे हमने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी रिकॉर्ड तोड़ा है।
विजयवर्गीय ने कहा कि तीन राज्यों में सरकार बनाना ये साफ दिखाता है कि आने वाले लोकसभा में हम 400 से अधिक सीट जीतेंगे।