डंपर चालक को पहले लाठी-सरियों से पीटा, पैर में चाकू गोदे और मरणासन्न हाल में छोड़कर भागे

ग्वालियर। बिजौली इलाके में टोल प्लाजा पर वसूली करने वाले गुंडों ने एक डंपर चालक को मरणासन्न होने तक पीटा। उसे एक माह पहले हुए झगड़े के मामले में राजीनामा करने के बहाने बुलाया। इसके बाद टोल प्लाजा की मैस में बंधक बनाकर लाठी-सरियों से पीटा, फिर पैर में चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। फिर मरणासन्न हाल में छोड़कर भाग गए। वह लहूलुहान हाल में पड़ा मिला। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बिजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रतबाई के हसनपुरा गांव में रहने वाला योगेंद्र उर्फ लाली जाट डंपर चालक है। एक माह पहले उसका झगड़ा टोल प्लाजा पर हो गया था। इस मामले में उस पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। उसने एक युवक से मारपीट की थी। योगेंद्र गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे धनेली गांव से रतबाई जा रहा था। इसी दौरान राई तिराहे के पास जैसे ही वह गुजरा तो उसे टोल प्लाजा पर वसूली करने वाले संदीप सिकरवार ने रोक लिया। वह अपने साथियों के साथ मैस में था। वह मारपीट के मामले में राजीनामा करने के बहाने ले गया। जैसे ही अंदर पहुंचा तो यहां पहले से संदीप सिकरवार, शैलू सिकरवार, अमन व एक अज्ञात युवक मौजूद थे। यहां उसकी मारपीट शुरू कर दी। लाठी-सरिये से उसकी मारपीट की। इसके बाद उसके पैरों में चाकू मारे। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लहूलुहान हाल में छोड़कर यह लोग भाग गए। इस घटना से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। टोल प्लाजा की तोड़फोड़ भी कर डाली। इस दौरान पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी हुई। फिर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने एफआइआर दर्ज की।
पुलिस ने की सामान्य धाराओं में एफआइआर, युवक की हालत गंभीर
इस मामले में पुलिस ने सामान्य मारपीट और बलवे की धाराओं में एफआइआर दर्ज की है, जबकि युवक की हालत गंभीर बताई गई है। वह अस्पताल में भर्ती है। उसके शरीर से खून ज्यादा बह जाना बताया गया है।
स्वजन का आरोप-राजनीतिक हस्तक्षेप से पुलिस ने नहीं की कड़ी कार्रवाई
घायल युवक के स्वजनों ने बताया कि गांव के दो युवक चीख सुनकर मैस में पहुंच गए थे। अगर यह लोग नहीं पहुंचते तो उसे मार डालते। स्वजनों का आरोप है- राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया कि यह सभी लोग यहां गुंडागर्दी करते हैं। आए दिन मारपीट करते हैं, शिकायत करने पर भी सख्त कार्रवाई नहीं होती।
युवक पर हमले के मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है। मेडिकल रिपोर्ट में क्या आता है, इस हिसाब से इस मामले में धारा इजाफ होंगी।
-संतोष पटेल, एसडीओपी, बेहट।