ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

खेत में धान की रखवाली कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

बांदा: यूपी के बांदा में धान की रखवाली कर रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जैसे ही परिजनों ने युवक का खून से लथपथ शव देखा तो कोहराम मच गया। वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव का है। यहां का रहने वाला युवक जितेंद्र कुमार पुत्र राजकरण उम्र करीब 25 वर्ष यह बटाई के खेत में रात्रि को धान की रखवाली करने के लिए अपनी मां चंपा देवी व पत्नी गायत्री देवी भाई रोहित कुमार के साथ खेत पर ही लेटे थे। तभी सोते समय जितेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जैसे ही गोली की आवाज बगल में लेते रोहित ने सुनी तो गोली मारने वाले खेतों की तरफ भागते नजर आए, तुरंत अन्य परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वही घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड फील्ड यूनिट की टीम के द्वारा जांच पड़ताल की गई है। वहीं सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी, सी ओ गवेन्द्र सिंह पाल घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर परिजनो से पूछताछ किया है। वहीं मृतक के पिता राजकरण ने नामजद राममिलन के खिलाफ तहरीर दिया है। वहीं इस घटना को देखते हुए पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। इस मौके पर घटना स्थल पर बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button