ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
दिल्ली NCR

दिल्लीवासी हो जाए सावधान! आने वाले दिनों में होगी पानी की भयंकर किल्लत, मंत्री आतिशी की चेतावनी

दिल्लीवासियों के लिए एक चिंता की खबर सामने आई है। आने वाले दिनों में दिल्ली निवासों को पानी के संकट का सामना कर पड़ सकता है। दरअसल, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली में जल्द ही पानी की भारी किल्लत हो सकती है।

चीफ सेक्रेटरी के कहने पर वित्त सचिव आशीष वर्मा ने अगस्त से जल बोर्ड के सारे फंड बंद किए हुए हैं। वित्त मंत्री के लिखित आदेश के बाद भी फंड जारी नहीं कर रहे हैं। सैलरी और रूटीन कामों के लिए भी पैसे नहीं हैं. सभी ठेकेदारों ने काम करने से मना कर दिया है।

आतिशी ने आरोप लगाया है कि मुख्य सचिव के इशारे पर वित्त सचिव दिल्ली जल बोर्ड का फंड जारी नहीं कर रहे हैं।  आतिशी  ने चेतावनी दी है कि दिल्ली में जल्द ही पानी की भारी कमी हो सकती है। उन्होंने कहा है कि ‘महामारी का खतरा’ है। आतिशी ने आरोप लगाया है कि मुख्य सचिव के इशारे पर वित्त सचिव दिल्ली जल बोर्ड का फंड जारी नहीं कर रहे हैं।

आतिशी ने CM के जरिए LG को भेजे नोट में बताया-

–  दिल्ली जल बोर्ड का 910 करोड रुपए बकाया है जो वित्त विभाग जारी नहीं कर रहा

– दिल्ली का वित्त विभाग जो दिल्ली जल बोर्ड को इंस्टॉलमेंट नियमित रूप से जारी करता है उसके लिए फाइनेंस/प्लानिंग विभागों से अलग-अलग आपत्ति और सवाल आए जिनका जल्द से जल्द जवाब दिया गया, लेकिन फिर भी जल बोर्ड का पैसा जारी नहीं किया गया

– 15 नवंबर को इस मामले के समाधान के लिए आतिशी ने वित्त मंत्री के तौर पर बैठक बुलाई लेकिन वित्त सचिव आशीष चंद्र वर्मा ने इसमें शामिल होने से मना कर दिया

– अगस्त 2023 में दिल्ली जल बोर्ड ने अपनी इंस्टॉलमेंट जारी करने के लिए कहा था लेकिन अभी तक जारी नहीं की गई

– 17 नवंबर को दिल्ली जल बोर्ड ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने साफ कह दिया कि वह काम बंद कर देंगे

– आतिशी ने फाइनेंस सेक्रेटरी आशीष चंद्र वर्मा को निलंबित करने और उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की

Related Articles

Back to top button