पालतू श्वान ने बच्चे को काटा, दांतों में दबाकर घसीटा, मालिक पर केस दर्ज

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में पालतू श्वान ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने श्वान मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि श्वान ने बच्चे को दांतों में दबाकर भी घसीटा।
पुलिस के मुताबिक, प्रीति चौहान निवासी कैलोद कांकड़ ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले मोहन पुत्र शंकरलाल के पालतू श्वान को उन्होंने लापरवाहीपूर्वक छोड़ दिया था। श्वान ने मेरे बेटे तरुण को बाएं हाथ में काट लिया। श्वान ने बच्चे को दांतों में दबाकर घसीटा भी। इससे हाथ, कंधे, पैर और पेट में चोट आई है। श्वान के अचानक हमला करने से घबराए बच्चे ने कई बार उससे बचने का प्रयास भी किया। मामले में पुलिस ने मोहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लाखों के जेवरात चुरा ले गए बदमाश
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में सूने घर में बदमाशों ने धावा बोला और लाखों के जेवरात चुरा ले गए। पुलिस के मुताबिक, गोपाल गिरी गोस्वामी निवासी अशोक नगर ने बताया कि बदमाश दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे। अलमारी में से सोने का हार, झुमकियां,, मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी आदि चुरा ले गए। मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।