ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
धार्मिक

‘नहाय-खाय’ के साथ शुरू होगा छठ पर्व, जानें खरना के साथ सूर्य अर्घ्य का सही समय

चार दिवसीय छठ पर्व का शुभारंभ शुक्रवार से हो रहा है, छत्तीसगढ़ में रहने वाले उत्तर भारतीय समाज के लोगों में पर्व मनाने को लेकर उत्साह छाया है। पर्व मनाने की तैयारियों को लेकर घर-घर में चर्चा और खुशियां छाई है। पर्व के पहले दिन 17 नवंबर शुक्रवार को ‘नहाय-खाय’ परंपरा निभाई जाएगी। व्रत करने वाली महिलाएं स्नान करके भगवान सूर्यदेव और छठी माता से परिवार की सुख, समृद्धि की कामना करेंगी। पहले दिन लौकी की सब्जी और रोटी खाने की रस्म निभाएंगी।

18 को ‘खरना’ खीर-रोटी की रस्म

छठ पर्व के दूसरे दिन 18 नवंबर को दिनभर व्रत रखकर शाम को खीर और रोटी खाने की रस्म निभाएंगी। इसे ‘खरना’ कहा जाता है।महिला और पुरुष खीर-रोटी खाकर अगले 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखने का संकल्प लेंगे।

19 को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य

छठ पर्व के तीसरे दिन 19 नवंबर की शाम नदी किनारे पहुंचकर व्रती महिलाएं विधिवत भगवान सूर्यदेव और छठी माता की पूजा-अर्चना करेंगी। अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात सारी रात जागरण करके भजन-कीर्तन किया जाएगा।

20 को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन

पर्व के चौथे दिन ब्रह्म मुहूर्त में महिलाएं नदी किनारे पहुंचकर स्नान, पूजा करेंगी। सूर्य के उदय होते ही जल, फल,सब्जी और अन्य सामग्री से अर्घ्य देने के पश्चात ठेकुआ का प्रसाद ग्रहण कर निर्जला व्रत का पारणा करेंगी।

महादेवघाट की सफाई

छठ महापर्व महादेवघाट समिति के सदस्य बुधवार को सुबह महादेवघाट पहुंचे और श्रमदान करके खारुन नदी से जलकुंभी निकालकर नदी को साफ किया।घाट की सीढ़ियों से कचरा बुहारकर पानी डालकर सीढ़ियों पर रंगरोगन करके चकाचक किया। गुरुवार को भी नदी के किनारे लगभग एक किलोमीटर तक के क्षेत्र को साफ किया जाएगा।

वेदी कुंड के लिए घेरी जगह

छठ महापर्व पर हजारों श्रद्धालु अर्घ्य देने और पूजा करने उमड़ेंगे। घाट पर पैर रखने की भी जगह नहीं बचती। अनेक श्रद्धालुओं ने सीढ़ियों पर वेदी कुंड बनाने के लिए जगह घेरना प्रारंभ कर दिया। पर्व शुरू होने के पहले ही वेदी कुंड बनाकर अपना नाम लिखेंगे ताकि जगह आरक्षित होने के बाद पूजा करने में परेशानी ना उठानी पड़े।

दर्जन से ज्यादा तालाबों के किनारे मनाएंगे छठ पर्व

महादेवघाट के अलावा बिरगांव के व्यास तालाब, हीरापुर के टेंगना तालाब, छुइयां तालाब, गुढ़ियारी में मच्छी तालाब, बूढ़ातालाब, नया तालाब, समता कालोनी तालाब, रामकुंड तालाब, आमापारा तालाब, मलसाय तालाब, बंधवापारा तालाब, टिकरापारा तालाब समेत एक दर्जन से अधिक तालाबों के किनारे छठ पर्व श्रद्धा उल्लास से मनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button