सौ साल पुराने बाजार में सुपारी-हल्दी के सौदों से शुरू हुआ कारोबार का नया साल

इंदौर। प्रदेेश की सबसे बड़ी और सौ साल पुरानी किराना मंंडी सियागंज में कारोबार का नया साल गुरुवार से शुरू हुआ। दीवाली अवकाश के बाद नए कारोबारी संवत के मुहूर्त की परंपरा कायम रही। महावीर चौक में दी सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों, व्यापारियों, ब्रोकरों और हम्मालों ने एक जुट होकर लक्ष्मीपूजन किया। तय मुहूर्त में नए साल से शगुन के खास सौदे हुए।
सियागंज एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल और मंत्री प्रीतिपाल टोंग्या के अनुसार लक्ष्मी पूजा के बाद मुहूर्त में कुछ खास वस्तुओं से व्यापारी की शुरुआत करने की परंपरा रही है।
हल्की-सुपारी के साथ गुड़-खारक और खोपरा के सौदे सबसे पहले किए जाते हैं। मां लक्ष्मी की प्रिय और शुभ मानी जाने वाली इन वस्तुओं से व्यापार की शुरुआत कर बाजार में संपन्नता और सालभर बेहतर व्यापार जारी रहने की कामना भी की जाती है।
सौदों के बीच तीन दिन दिन से बंद दुकानों के शटर खुले और व्यापारी ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर दीवाली की बधाई भी दी।