मध्यप्रदेश
इंदौर में राजवाड़ा के पास बाटा शोरूम के ऊपर लगी आग, पुलिस ने ट्रैफिक किया डायवर्ट

इंदौर। राजवाड़ा स्थित बाटा शोरूम के ऊपर दीपावली के दिन रविवार शाम को अचानक आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग गुरुद्वारा चौराहा के पास बाटा शोरूम के ऊपर लगी है। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। आग कैसे लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और ट्रैफिक डायवर्ट किया। यहां लोगों की आवाजाही भी बंद करा दी गई। हालांकि, कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।