ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

37वें राष्ट्रीय खेलों में मप्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, मुक्केबाजों ने जीते पांच पदक

जबलपुर। गोवा में खेले जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में मप्र अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। बाक्सिंग में मप्र ने एक रजत व चार कांस्य सहित कुल पांच पदक जीते। वहीं महिला हाकी टीम ने भी स्वर्ण पदक जीतकर मप्र को पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है। मप्र ने 36 स्वर्ण, 35 रजत व 40 कांस्य सहित कुल 111 पदक जीते। मप्र ने सेलिंग, शूटिंग और कालीरूटरु खेल में पदक जीते है।

मुक्केबाजों ने जोरदार प्रदर्शन

पीडम मल्टीपरपस इन्डोर स्टेडियम मापुसा में खेली जा रही बॉक्सिंग स्पर्धा में मप्र के मुक्केबाजों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मप्र अकादमी की मलिका मोर ने 48-50 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता है। फाइनल मुकाबलें में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मप्र अकादमी की दिव्या पवार ने 52-54 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। इसी तरह मप्र अकादमी की माही लामा ने 54-57 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग में अमन सिंह विष्ट ने 92 किग्रा से अधिक भार वर्ग में शानदार प्रदशर्न करते हुए मप्र को कांस्य पदक दिलाया। मप्र अकादमी के पांचों खिलाड़ी मुख्य कोच रोशनलाल के मार्गदर्शन में टीटी नगर स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

विशेष ट्रेनिंग के लिए खिलाड़ियों को भेजा था केरल

कोच नेहा कश्यप भी पूरा योगदान देती हैं। मप्र अकादमी के खिलाडियों ने खेलो इंडिया और सीनियन महिला लीग में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। सेलिंग महिला वर्ग के आइएलसीए 4 में मप्र की नेहा ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता। इसमें तमिलनाडु की आलिया सबरीन फैसल दूसरे स्थान पर रही। महिला वर्ग के आइएलसीए 6 में मप्र की शीतल सेधव ने जोरदार प्रदर्शन कर स्वर्ण अपने नाम किया। कलरीपयट्टू केम्पल ओपन ग्राउण्ड पणजी में मप्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इससे पहले मप्र के खेल विभाग ने विशेष ट्रेनिंग के लिए खिलाड़ियों को केरल भेजा था। शानदार ट्रेनिंग और खेल क्षमता के बदौलत मप्र के खिलाड़ियों ने इस विधा में भी गोल्ड अपने नाम किया।

शूटिंग में आया कांसा

मप्र के खिलाड़ियों ने शूटिंग स्पर्धा में भी सटीक निशानेबाजी की। इसके परिणाम स्वरूप उसे कांस्य पदक हासिल हुआ। यष अकादमी, मापुसा में निशानेबाजी करते हुए मप्र के शूटर्स इसे जीतने में सफल रहे।

मप्र का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मप्र ने राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन गोवा में दर्ज किया है। मप्र ने 36 स्वर्ण, 35 रजत व 40 कांस्य सहित कुल 111 पदक जीतकर झारखंड राष्ट्रीय खेल 2011 के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है। मप्र से खेलों के मामले में अब सिर्फ दो राज्य महाराष्ट्र और हरियाणा ही आगे है।

Related Articles

Back to top button