ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

खंडवा पहुंचे असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना

खंडवा।  मध्य प्रदेश के चुनाव में अब अकबर , बाबर और औरंगज़ेब की भी एंट्री हो गई है। इतना ही नहीं हमास और इसराइल के नाम पर डरा कर भी अब मध्य प्रदेश चुनाव विधानसभा में वोट मांगे जा रहे हैं। दरअसल असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, राहुल बाबर वालो (मुसलमानों ) के डर से कभी रामलला के मंदिर नहीं गए।

बह दूसरे मंदिर भी छुप छुप के जाते है। इतना ही नहीं बिस्वा ने हमास और इजराइल के बहाने देश की साम्प्रदाइक ताकतों पर भी निशाना साधा। वहीं उन्होंने कहा कि मैंने छत्तीसगढ़ में अकबर का नाम ले लिया तो मेरे खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर दी मैंने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख दी है कि, मैं मरते दम तक बाबर, अकबर और औरंगज़ेब के खिलाफ बोलता रहूंगा।

खंडवा के पंधाना विधानसभा में पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा ने राहुल गांधी पर एक बार फिर तगड़ा हमला बोला है। हेमंत बिसवा ने कहा कि राहुल गांधी कभी रामलाला के मंदिर नहीं गए। बिसवा ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ चुनाव के समय मंदिर जाते हैं और वह भी छुप – छुप के जाते हैं और वही मंदिर जाते हैं जहां बाबर के लोगों को कंप्लेंट ना हो। राम मंदिर जाने से तो बाबर के लोग गरम (नाराज) हो जाएंगे। इसलिए डर के मारे वह राम मंदिर नहीं जाते।

इसलिए मैं कमलनाथ से बोलना चाहता हूं कि राम मंदिर बीजेपी का है कि नहीं यह अलग बात है। लेकिन राम मंदिर कांग्रेस का नहीं है यह बात मैं गारंटी से कह सकता हूं। हेमंत बिसवा यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में थे तब कांग्रेस ने उनकी कंप्लेंट करी की अकबर के खिलाफ क्यों बोला तो मैंने कहा कि इस देश में पैदा होकर में बाबर ,अकबर, औरंगजेब के खिलाफ नहीं बोलूंगा तो किसके खिलाफ बोलूंगा। इसलिए मैंने चुनाव आयोग को लिखकर दे दिया कि जब तक मेरी जिंदगी है तब तक मैं बाबर अकबर और औरंगजेब के खिलाफ बोलता रहूंगा। इस देश में सनातन हिंदू को गिराने की पहली कोशिश बाबर ने की थी, औरंगजेब ने की थी। इसके कारण ही आज भी हमें लड़ना पड़ता है की कब ज्ञानवापी मस्जिद की जगह ज्ञानवापी मंदिर बनेगा।

Related Articles

Back to top button