मोदी ने कमलनाथ दिग्विजय पर साधा निशाना… कपड़े फाड़ने वालों ने ही मप्र को बीमारू बनाया

मुरैना। मुरैना में एसएफ मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के कमल नाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि कपड़े फाड़ने वालों ने ही मप्र को बीमारू राज्य बनाया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच क्या चल रहा है, आप सभी देख रहे हैं। इतना बड़ा चुनाव चल रहा है वो कपड़े फाड़ने के कंपटीशन में लगे हैं। ये वही चेहरे हैं जो जिन्होंने लंबे समय तक कांग्रेस को व उसकी सरकारों को चलाया है। एमपी को बीमारू राज्य बना दिया। उसके लिए ऐसे ही नेता जिम्मेदार हैं। इन्हीं लोगों ने बरबाद किया है तो इन्हें सजा मिलनी चाहिए। चंबल की धरती है यहां सजा बड़ी पक्की होती है।
पहला अधिकार गरीब का है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनाें पर पहला अधिकार मुसलमानोें का है, लेकिन हमारी सरकार कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है। एमपी के 18 से 33 साल के नौजवान यह बात समझ रहे हैं। एमपी का नौजवान कह रहा है कांग्रेसी सरकार ने हमारे माता पिता के लिए कुछ नहीं किया, वो हमारा भविष्य कैसे बना सकते हैं।
मुरैना की विशाल जनसभा में जनता का अपार उत्साह और उल्लास मध्य प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार पर मुहर लगा रहा है। सभी का वंदन और अभिनंदन। https://t.co/88Isfhe5Fk
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2023
कांग्रेस नेता अपने परिवार को स्थापित करने लड़ रहे हैं चुनाव
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को केवल तीन परिवार दिख रहे हैं। उन्हीं के लिए काम करते है। एक परिवार दिल्ली में हैं और दो परिवार एमपी में है। कांग्रेस नेता यह चुनाव अपने लिए व अपना परिवार को स्थापित करने के लिए लड़ रहे है। जब नेता अपने बारे में ही सोचते रहेंगे तो एमपी का विकास कैसे संभव है। लेकिन भाजपा के लिए गरीब, मध्यमवर्ग, आदिवासी परिवारों के बच्चाें का भविष्य बनाना सर्वोपरि है।
मुरैना की विशाल जनसभा में जनता का अपार उत्साह और उल्लास मध्य प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार पर मुहर लगा रहा है। सभी का वंदन और अभिनंदन। https://t.co/88Isfhe5Fk
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2023
आपका सपना ही, मोदी का संकल्प है
मोदी ने कहा मैं इसी संकल्प को सिद्ध करने में मेहनत करने में कमी नहीं रखता। परमात्मा ने जितनी शक्ति दी है। जितना समय दिया है। हर पल आपके सपनों को साकार करने के लिए जुटा रहता हूं। आज भी मैं मुरैना अपने ईमानदार प्रयासों की गारंटी देने के लिए आया हूं। आप भी जानते हैं कि मोदी की गारंटी, यानि हर गारंटी पूरा होने की गारंटी। मोदी की गारंटी क्या होती है इसका उदाहरण वनरैंक वन पेंशन, कांग्रेस के चार दशक तक सैनिकों की बात नहीं सुनी। सैनिक कांग्रेस के रवैये से परेशान थे। कांग्रेस ने सैनिकों से झूठ बोलना, झूठी गारंटी देना। गुमराह करना। बेईमानी से काम करते रहे। 5 सौ करोड रुपए में वन रैंक वन पैसन संभव नहीं था। मोदी ने गारंटी दी थी। हमने डंके की चोट पर लागू किया। 70 हजार करोड रुपए पूर्व सैनिकों को मिल चुके हैं।
कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया
मोदी ने कहा कि आज के नौजवानों के लिए जानना जरूरी है कि कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। आजादी के बाद देश के घोटालों में सैना से ही घोटाला करने का शुभारंभ कांग्रेस ने किया। कांग्रेस ने ही सैना को विदेशी हथियारों की मदद पर रखा। आतंकी सैनिकों सिर काटकर ले जाते थे, कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी रहती थी। देश में आतंकी हमले होते थे। कांग्रेस के लोग विदेशों से मदद मांगते थे। आज का भारत नया भारत है। आज का भारत आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देता है। आज सीमा पर तैनात, हमारे सपूतों को आधुनिक सुविधाएं दी जा रही है।
मैं गरीबी से निकला हूं और गरीबी को जिया है
मोदी ने कहा कि मैं गरीबी को जानता हूं, क्योंकि मैं गरीबी से निकला हूं और गरीबी को जिया है। कांग्रेस के लोग मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने चुनाव आयोग गए हैं और कह रहे हैं कि मैं गरीबों को राशन नहीं दे सकता है। जो आपका राशन छीनने के लिए षडयंत्र करते हैं। ऐसी कांग्रेस को सजा देनी चाहिए। आप सब लोग इस चुनाव कांग्रेस को सजा देंगे। हर पोलिंग बूथ से कांग्रेस को साफ कर देंगें। एमपी में डबल इंजन की सरकार है। हमारे यहां पीढियों से गरीब, दलित, पिछड़े आदिवासी की जमीन के विवाद चलते रहते हैं। कांग्रेस व अन्य जातिवादी पार्टियों को यह समस्या नहीं दिखी। हमने तय किया हर परिवार को उसकी जमीन व उसके घर का कानूनी दस्तावेज दिया जाए। गांवों की जमीन के नक्शे बनाए जा रहे हैं। एमपी की सरकार इस काम में आगे रही है।
बाबा साहब को नहीं दिया महत्व
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने एक परिवार के अलावा किसी को महत्व दिया। बाबा साहब को को भी नहीं दिया है। जबकि भाजपा ने महू से लेकर देश भर में पांच जगहों पर पंचतीर्थ बनाए हैं। कांग्रेस का एक ही परिवार का काम व नाम करने का कारनामा करते रहे हैं। झूठ का घोषणा पत्र लाए हैं उसमें भी एक ही परिवार छाया हुआ है। आज भारत दुनिया डिजिटल पैंमेंट की सबसे बड़ी ताकत है। भाजपा सरकार ने डिजिटल इंडिया की सबसे बड़ी योजना का नाम भी भीम यूपीआई रखा है।
पटियावाले की जयकारे लगवाए, हर घर प्रणाम भेजा मोदी ने
सभा के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने पटियावाले बाबा की जयकारे मौजूद लोगों से लगवाए। साथ ही सभा में मौजूद लोगों से कहा कि वे हर घर जाकर कहें कि मोदी जी आए थे और उन्होंने सभी को प्रणाम भेजा है।