मध्यप्रदेश
इंदौर-खंडवा-एदलाबाद हाईवे में अलाइनमेंट बदलने को लेकर जांच शुरू

इंदौर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इंदौर-खंडवा-एदलाबाद हाईवे में तीन स्थानों पर अलाइनमेंट बदला है। यहां से सड़क निकालने के लिए अतिरिक्त वनक्षेत्र में निर्माण व कुछ पेड़ों को काटा गया है। बदले अलाइनमेंट के लिए वन व पर्यावरण मंत्रालय अनुमति नहीं ली गई है।
शिकायत मिलने भले ही वन विभाग ने अलाइनमेंट बदलने वाले स्थानों पर काम रुकवा दिया है। मगर वन अफसरों ने इसकी जांच की शुरू कर दी है। एसडीओ और रेंजर को अगले सात दिनों के भीतर अलाइनमेंट बदलने वाले स्थान पर अतिरिक्त वनभूमि और काटे गए पड़ों की गिनती करना है। हालांकि एनएचएआइ ने नए अलाइनमेंट का प्रस्ताव तैयार कर वन विभाग को सौंपा है।
दो सुरंगों का काम है शुरू
216 किमी लंबे इस हाईवे के लिए 70 हेक्टेयर वनक्षेत्र पर सड़क निर्माण होना है, जिसमें 54 हेक्टेयर इंदौर को और 16 हेक्टेयर बड़वाह वनमंडल से वनभूमि मिली है। जंगल से सड़क निकालने के लिए 9800 पेड़ों को काटने की अनुमति मंत्रालय से मिली थी। यहां 800 मीटर की दो सुरंग बनाई जाना है। भेरूघाट में 550 और बाई ग्राम में 300 मीटर सुरंग होगी। एनएचएआइ सुरंग बनाने में लगी है, लेकिन इस बीच सिमरोल से लेकर चोरल के बीच तीन स्थानों पर सड़क मोड़ (अलाइनमेंट) दी गई है। रास्ता निकालने के लिए अतिरिक्त वनभूमि और पेड़ों को काटा गया। सूत्रों के मुताबिक इन पेड़ों की लकड़ियां भी डिपो तक नहीं पहुंची हैं।
डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि अलाइनमेंट बदलने से कुछ पेड़ों को काटे जाने की शिकायत मिली है। इसकी गिनती करवाई जाएगी। एसडीओ-रेंजर को पेड़ों की संख्या और अतिरिक्त वनभूमि का जिक्र रिपोर्ट में करना होगा। एनएचएआइ की तरफ से हाईवे का नया अलाइनमेंट का प्रस्ताव और रिपोर्ट को मुख्यालय भेजा जाएगा।