ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश

कंपनी में लूट के फरार मास्टर माइंड सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

खरगोन। शहर के बिस्टान रोड स्थित सोनम जीनिंग में पांच माह पहले हुई लूट के फरार मास्टर माइंड सहित तीन आरोपितों को पुलिस ने पिछले दिनों गुजरात से पकड़ा है। उनके साथी पहले ही गिफ्तार हो चुके हैं। पुलिस द्वारा रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार 30 जुलाई की रात में चड्डी-बनियान गैंग ने लूट को अंजाम दिया था।

बदमाशों ने लट्ठ और पत्थरों से जिनिंग कर्मचारियों पर हमला किया था। इसके बाद कार्यालय की अलमारी से करीब 8 लाख रुपए की नगदी लूटकर ले गए थे। लगभग दो महीने की जांच में खरगोन पुलिस को इस गैंग को पकड़ने में सफलता मिली थी।

इसमें पुलिस ने गुजरात के दाहोद में दबिश देकर विलेश पलाश, नरेश भाभोर और ड्राइवर विजय बिलवाल को गिरफ्तार किया था। गैंग का मास्टर माइंड विजय पुत्र दीपा भाई पलास 25 वर्षीय खजूरिया फाल्या जसवाड़ा दाहोद, सुनील उर्फ सुन्नैया पुत्र जौरसिंह बारिया 25 वर्षीय बड़वा जैसवाड़ा दाहोद व मनोज उर्फ मुन्ना बारिया 23 वर्षीय बिलवाल फालिया बड़वा जैसवाड़ा दाहोद को पकड़ा है।

आरोपित पहले रैकी करते थे। इसके बाद वाहन से आकर वारदाता को अंजाम देते थे। उज्जैन में भी पिछले साल इसी तरह चड्डी-बनियान गैंग ने वारदात को अंजाम दिया था। वे सभी आरोपी गुजरात के दाहोद जिले के निवासी थे।पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों और 200 से अधिक बदमाशों से पूछताछ की थी। गैंग ने देवास, अंजड़, सिंघाना, सेंधवा, खेतिया, चापड़ा और बांसवाड़ा में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दे चुकी है।

अन्य जीनिंग संचालकों में दहशत

वारदात के बाद शहर में संचालित 10 से ज्यादा जीनिंग मालिक दहशत में आ गए थे। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया है। अब पुलिस आरोपितों से पूछताछ करेगी। इसके अलावा अन्य वारदाताें का भी खुलासा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button