38.90 लाख की लूट के मामले का खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

मंदसौर। कृषि उपज मण्डी के सामने आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य रोड पर दो अज्ञात आरोपितों द्वारा वीरेन्द्र पुत्र कन्हैयालाल जैन उम्र 43 साल निवासी मुंदड़ा कालोनी पिपलियामंडी के सिर पर बेसबाल के डंडे से वार कर रुपयों से भरा बैग कुल 38 लाख 90 हजार रूपये लूट कर बाइक से फरार हो गये थे।
दो आरोपित गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है वहीं एक फरार है। मामले का खुलासा शनिवार शाम को कंट्रोल रूम पर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा पत्रकार वार्ता में किया गया।
घटना के बाद बाइक पर भागे थे आरोपित
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बाइक सवार आरोपित गुड़मेली रोड पर की तरफ भाग गए थे। इस दौरान जिले की पुलिस एवं सीमावर्ती थानों की पुलिस द्वारा आरोपितों का पीछा किया गया साथ ही पिपलियामंडी एवं नारायणगढ़ पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र के ग्रुपों में उक्त के संबंध में सूचना प्रसारित की गई, जिसके परिणाम स्वरूप पर ग्रामीणजनों द्वारा आरोपियों के बाईक से भागने की सूचना पुलिस को मिलती गई।
साथ ही ग्रामीणों द्वारा भी आरोपियों का पीछा किया गया। उक्त नाकाबंदी से बाईक छोड़कर भाग गये। पुलिस द्वारा ग्राम तुरकिया-चौथखेड़ी के आसपास देवस्थान पर जंगल में रुपये से भरा बैग जब्त किया गया जिसमें कुल 36 लाख रूपये होना पाये गये।
पुलिस टीम का गठन
शनिवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, एएसपी गौतम सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ नरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि मामले में आरोपितों की तलाश के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया था। घटनास्थल से सफेद रंग की बाईक जब्त की गई। जिसके इंजिन व चेचिस नंबर के आधार पर उक्त बाईक खानपुरा निवासी मन्दसौर के नाम से होना पाई गई।
बाईक मालिक से पूछताछ करने पर उक्त सफेद रंग की बाइक को तीन साल पहले अरबाज पुत्र साबिर पठान निवासी नाहर सैयद रोड को बेचना बताया। इसके बाद पुलिस ने अरबाज पुत्र साबिर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की अरबाज ने पुलिस पूछताछ में उक्त घटना उसने अपने साथी भय्यु उर्फ मुबारिक खां पुत्र नूर मोहम्मद (बाईक चालक) निवासी मेवाती मोहल्ला विक्रमगढ़ आलोट के साथ मिलकर कारित की थी।
जिसमें रूपी सेठ के यहां कार्यरत हम्माल असलम पुत्र आबिद मेव निवासी खानपुरा द्वारा मुनीम द्वारा बैंक से पैसे ले जाने के संबंध में बताया था। आरोपित के दोस्त असलम मेव निवासी खानपुरा वारदात को कैसे अजाम देना एवं रैकी करने के षडयंत्र रचने के अपराध में आरोपित बनाया गया है।
प्रकरण की विवेचना व आरोपितों से पूछताछ कर शेष माल जब्त किया जाना है। आरोपितों से घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय एक जिंदा राउंड व घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल जब्त की गई है। इसके साथ ही आरोपितों से लूट की रकम 36 लाख रुपये जब्त किये है।
मामले में पुलिस ने 25 वर्षीय अरबाज पुत्र साबीर खां पठान एवं 24 वर्षीय असलम पुत्र आबीद मेव को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपित भय्यू उर्फ मुबारिक पुत्र नूर मोहम्मद निवासी विक्रमगढ़ आलोट जिला रतलाम फ़रार है।