वीडी शर्मा का आरोप, बोले- सीएम रहते कमल नाथ कांग्रेस के पैसा कलेक्टर थे

भोपाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आरोप लगाया कि जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार होती है, वहां कांग्रेस नेतृत्व के लिए मुख्यमंत्री पैसा ‘कलेक्टर’ बनते हैं। मध्य प्रदेश में 15 महीने रही कमल नाथ सरकार में मुख्यमंत्री के ओएसडी के यहां से 281 करोड़ रुपये बरामद होना इस बात का प्रमाण था कि प्रदेश में कमल नाथ कांग्रेस नेतृत्व के पैसा ‘कलेक्टर’ थे।
सत्ता में रहकर सट्टे का बड़ा खेल
भाजपा मीडिया सेंटर में शनिवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा शुरू से ही कहती आई है कि महादेव एप स्कैंडल को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार का समर्थन प्राप्त था, जिसके कारण छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने आज तक सही से इसकी जांच नहीं की। ईडी की जांच में यह खुलासा हो गया है कि कांग्रेस की बघेल सरकार का साइड बिजनेस ही बेटिंग था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता में रहकर सट्टे का बड़ा खेल खेला। ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि बेटिंग एप के प्रमोटर ने छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नियमित भुगतान किया गया है और अब तक कुल 508 करोड रुपये दिए गए है।