ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

विदेशों में कम आपूर्ति से खाद्य तेल बाजार में चिंता, सोया तेल में लंबी मंदी नहीं

इंदौर। ब्राजील में सूखे के साथ-साथ डालर में गिरावट से सीबीओटी सोयाबीन में तेजी देखने को मिली है। सीबीओटी सोयाबीन इस सप्ताह 2.61 फीसद बढ़कर बंद हुआ, जबकि सोयामील इस सप्ताह 1.85 फीसदी बढ़ा। अर्जेंटीना में टाइट सप्लाई के कारण सोयामील में तेजी देखने को मिल रही है। इसके विपरीत सोया तेल का वायदा भाव इस सप्ताह 4.88 फीसद गिर गया। डॉलर इंडेक्स छह सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे अमेरिकी सोयाबीन आयातकों के लिए अधिक आकर्षक हो गया।

ब्राज़ील में सोयाबीन भयंकर सूखे की मार झेल रहा है जबकि अर्जेंटीना में सोयाबीन की कमी बनी हुई है। चीन और अन्य देशों ने अपनी मांग पूरी करने के लिए अमेरिका का सहारा लिया। ब्राज़ील में अगले 10 दिनों में और अधिक शुष्क और गर्म मौसम का अनुमान है। इस सप्ताह सीबीओटी सोया तेल में कमजोरी के बावजूद अर्जेंटीना सोया तेल एफओबी इस सप्ताह 15-20 डॉलर ऊंचे पर बंद हुआ। कम आपूर्ति की चिंता के कारण सोया तेल बेसिस में सुधार हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप एफओबी दरों ने सीबीओटी सोया तेल की गिरावट को नजरअंदाज कर दिया है। इसका प्रभाव भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। कमजोर ग्राहकी के बावजूद कीमतों में ज्यादा मंदी की स्थिति नहीं बन पा रही है। इंदौर सोया तेल 910-915 रुपये प्रति दस किलो बोला गया। छावनी मंडी में सोयाबीन नया 4800-4900, सरसों निमाड़ी 6500-6700, राइड़ा 4900-5100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1525-1550, मुंबई मूंगफली तेल 1550, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 910-915, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 860-865, इंदौर पाम 883-885, मुंबई सोया रिफाइंड 905-910, मुंबई पाम तेल 815-820, राजकोट तेलिया 2420, गुजरात लूज 1525, कपास्या तेल इंदौर 840 रुपये।

प्लांटों में सोयाबीन खरीदी भाव – सोयाबीन प्रकाश 5120, केएन एग्री 5050, लाभांशी 5050, लिविंग फूडस 5085, सांवरिया 5050, आरएच सिहोनी 5100, लक्ष्मी 5100, रामा 5050, विप्पी 5050, बैतूल सतना 5140, अडानी नीमच 5150, अडानी विदिशा 5075, बंसल 5075, एमएस पचोर 5025, एमएस पीथमपुर 5025, अंबिका जावरा 5075, अमृत 5100, स्नेहिल 5060, सूर्या 5075, गुजरात अंबिका 5075, श्रीमहेश ऑयल 5100 रुपये।

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 2050, देवास 2050, उज्जैन 2050, खंडवा 2075, बुरहानपुर 2075, अकोला 2900 रुपये।

Related Articles

Back to top button