‘न मिली नौकरी- न बची जान भर्ती घोटालों की भेंट चढ़ा नौजवान’, जनता ने खुले दिल से पिंटू को स्वीकारा, कहा- कांग्रेस को देंगे वोट

इंदौर: शुक्रवार कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी (पिंटू) के लिए जोश व जुनून से भरा रहा। हजारों समर्थक व रहवासियों के उत्साह ने उनके चेहरे पर जीत की चमक अभी से ला दी है। वह जहां भी जिस द्वार पर पहुंचे वहां उनको समर्थन देने की बात मतदाताओं ने की। रहवासियों ने उनको कहा कि पिंटू भैय्या इस बार हम कांग्रेस को वोट देंगे और विधानसभा-3 की कमान आप के हाथों में सौंपेंगे। भाजपा के राज में सिर्फ दिखावे ही हुए हैं। घोषणाओं के नाम पर घोटाले हुए हैं। बेरोजगार युवाओं को न नौकरी मिली और न उनकी जान बच सकी। भाजपा सरकार ने जो भी घोषणाएं की वह सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई। हम रहवासी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में तो जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं लेकिन बिना रोजगार के जीना दुर्भर हो गया है। आप इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व करेंगे तो हमें पूर्णतया विश्वास है कि आप युवाओं का ध्यान रखेंगे और उनके रोजगार के लिए अवसर भी तलाशेंगे। इस बार हमारे प्रत्येक परिवार के सदस्य का वोट आप ही को जाएगा और निश्चित ही 3 दिसंबर को इस क्षेत्र में पंजे का झंड़़ा ही लहराएगा।
स्कूली बच्चों के बीच पहुंच उनको भी दुलारा
दीपक जोशी (पिंटू) ने विधानसभा-3 वार्ड 56 में चल रहे जनसंपर्क के समय वह स्कूली बच्चों के बीच भी पहुंचे। उन्होंने वहां सभी स्कूली बच्चों को दुलारा और उनके साथ समय भी बिताया। वहीं इसके पश्चात वह क्षेत्र की अन्य कालोनियों में पहुंचे, जहां उनका स्वागत फूलों की वर्षा कर किया गया। पिंटू जोशी रहवासियों के साथ-साथ व्यापारियों के बीच भी पहुंचे। व्यापारियों ने उन्हें व्यापार में आने वाली परेशानियों से अवगत कराया।
व्यापारियों ने कहा कि सरकार ने जीएसटी लगाकर व्यापार की कमर तोड़ दी हैं। कांग्रेस शासन में व्यापार को बढ़ावा ही मिला हैं और उस दौर में व्यापारी खुश भी रहता था। आज का दौर अब व्यापारी रोता हुआ नजर आता है। व्यापार तो वैसे ही मंदा चलता हैं ऊपर से जीएसटी और बड़े हुए बिजली बिलों की समस्या सबसे बड़ी है। यूनिट देखने का भी कोई फायदा नहीं मिलता है। जिस व्यापारी के वहां एक ट्यूबलाइट और बल्ब चलता हैं उसका बिजली का बिल भी 5000 से 10,000 हजार रुपए तक का आता है। भाजपा की सरकार ने अब हमारा विश्वास उठ गया हैं। इस बार हम आपको मौका देंगे और कांग्रेस का राज लाएंगे।
शुक्रवार को दीपक जोशी (पिंटू) वार्ड क्रमांक 56 के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों में पहुंचे। जहां रहवासियों ने बिजली के बढ़ते बिलों की समस्या से निजात दिलाने की बात कही। इस पर उन्होंने सभी रहवासियों को आश्वस्त किया और कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ बिजली का बिल आएगा। वहीं उन्होंने जातिगत जनगणना, हर नागरिक का 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा व 10 लाख का दुर्घटना बीमा, महिलाओं को घरेलू सिलेंडर 500 रुपए के साथ ही 1500 रुपए प्रति माह देने का वादा किया। वहीं ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू करने की बात पिंटू जोशी ने रहवासियों व मतदाता से कही।