ब्रेकिंग
संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक
मध्यप्रदेश

दो लाख की आबादी को शाम को नहीं मिला पानी, आज बढ़ेगी किल्लत

जबलपुर। रांझी सहित करीब 15 वार्डों की करीब दो लाख आबादी को गुरुवार की शाम पीने का पानी नही मिला। शाम को नलों से पानी न आने से लोग परेशान रहे। जिनके घरों में पहले से पानी का संग्रह था या जिनके यहां बोर थी उन्हें तो ज्यादा परेशान नही होना पड़ा, लेकिन जिनके यहां पानी के भंडारण की सुविधा नहीं थी उन्हें शाम को पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी।

मानेगांव, अधारताल, संजय नगर, शोभापुर जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों के नागरिक परेशान रहे। कुछ ने आसपास के कुओं व बोर से पानी की व्यवस्था की तो कुछ पानी के केन खरीदकर काम चलाया, लेकिन 16 वार्डों में पानी की किल्लत आज बढ़ सकती है क्योंकि शुक्रवार को भी सुबह और शाम को जलापूर्ति ठप रहेगी।

मेन राइजिंग लाइन में दो से ज्यादा लीकेज

दरअसल 16 वार्डों की करीब 12 टंकिया भरने वाले रांझी जलशोधन संयंत्र के पंप हाउस के सामने से गुजरने वाली राइजिंग मेनलाइन में लीकेज आ गया था। गुरुवार को जलशोधन संयंत्र से जलापूर्ति रोक कर लीकेज के सुधारने का कार्य आरंभ किया गया। नगर निगम के तकनीकी अमले ने जब खुदाई कर देखा तो पता चला राइजिंग लाइन में दो लीकेज हैं।

हालांकि नगर निगम के कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव का दावा है कि शुक्रवार की दोपहर तक लीकेज सुधार लिया जाएगा। संयंत्र से शाम को टंकियों को भरकर आंशिक रूप से जलापूर्ति की जा सकती है। वहीं शनिवार की सुबह से पूर्व की तरह सुबह-शाम दोनों टाइम जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। विदित हो कि रांझी जलशोधन संयंत्र से बजरंग नगर, संजय नगर रांझी, शोभापुर, कुलीहिल टैंक, संजय नगर, अधारताल, मढ़ई, मानेगांव व मुक्तिधाम रांझी सहित अन्य टंकिया भरी जाती है।

Related Articles

Back to top button