लाडली बहना योजना से कांग्रेस परेशान, उनके पेट में दर्द हो रहा है- मुख्यमंत्री शिवराज ने सिवनी में कहा

सिवनी। जिले की लखनादौन के घंसौर विकासखंड मुख्यालय में बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना से कांग्रेस परेशान हैं, उनके (कांग्रेस) पेट में दर्द हो रहा है। विरोधियाें पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि लाडली बहना योजना से कांग्रेस जरूर परेशान है। वे लोग कहते हैं कि पता नहीं डेढ़ मुठी का शिवराज पता नहीं कहां से आ गया, कौन-कौन सी योजना ले आता है। अभी तो बीच में एक पोस्ट कर दी कि श्रद्धा हो गया तेरा मामा, मैंने कहा मर भी गया तो राख के ढेर से उठकर खड़ा हो जाऊंगा।
चुनाव आयोग में लिखा आए कि मामा कहता है कि चुपके से पैसा डाल दूंगा। ये पैसा रूकवाआ, चुपके से काए को डालेंगे.. डंके की चोट डालेंगे भाई, योजना है। बहनों की जिंदगी बेहतर बनाने की योजना है। उन्होंने बहनों से योजना से मिल रहे राशि की जानकारी लेते हुए कहा कि पैसा आत्म विश्वास भी बढ़ाता है और पैसा सम्मान भी बढ़ाता है। मेरी बहनों पैसा नहीं तुम्हे मान, सम्मान दिया है।
घंसौर में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मतदान करने की अपील की। जनसभा निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से शाम 5 बजे प्रारंभ हुई।