नरसिंहपुर में महिला ने कुल्हाड़ी से किया हमला, यह बना पति की मौत का कारण

नरसिंहपुर। शराब के कारण किस कदर परिवार खत्म हो रहे हैं और घरेलू कलह हत्याओं की वजह बन रही है। यह नरसिंहपुर जिले के ग्राम सुजानपुर सेहरा हार में देखने मिला है। यहां चीचली थाना पुलिस ने अंधी हत्या का पर्दाफाश कर हत्यारी पत्नी को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला शराब के कारण आए दिन होने वाले विवाद से जुड़ा है। एक महिला ने अपने ही पति के कान में कुल्हाड़ी से ऐसा वार किया कि उसकी मौत हो गई। पहले पुलिस अज्ञात आरोपित की तलाश कर रही थी लेकिन जांच के बाद पता चला कि यह हत्या उसकी ही पत्नी ने की है। जिसके बाद आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
29 अक्टूबर को हुई थी घटना
29 अक्टूबर को थाना चीचली पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सुजानपुर सेहरा हार में बद्री ठाकुर पिता बच्चू ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सुजानपुर थाना चीचली। खेत में बने कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ रहता था जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों पर मृत्यु हो गई है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तथा मौके की जांच की गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
हत्या का अपराध दर्ज कर जांच की जा रही थी पुलिस
जांच में पाया गया कि 29 अक्टूबर के दिन दोपहर तीन से चार बजे के बीच अज्ञात आरोपित ने बद्री ठाकुर के निवास स्थान पर बनी कच्ची झोपड़ी में मृतक के दाहिने कान में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया है। 30 अक्टूबर को अज्ञात आरोपित के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर जांच की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने आरोपित की तलाश के लिए अलग-अलग स्तर पर टीम गठित की थी।
जांच में यह आया सामने
पुलिस द्वारा गठित की गई टीम ने स्वजन एवं मृतक के ग्राम सुजानपुर में आरोपित के संबंध में जानकारियां एकत्रित की। इस दौरान जानकारी मिली कि घटना के समय पर किसी बाहरी व्यक्ति का कोई आवागमन नहीं देखा गया एवं घर पर पत्नी और 15 वर्षीय पुत्र गोविंद ठाकुर घटना समय पर मौजूद थे। पूर्व से पति-पत्नी के बीच शराब के नशे में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। जानकारी एवं साक्ष्य के आधार पर मृतक के पुत्र गोविंद से पूछताछ की गई जिसने घटना को देखना स्वीकार किया गया और डर जाने के कारण सच्चाई छिपाना बताया।
घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त की गई
महिला के पुत्र ने बताया कि उसकी मां ने पिताजी को कुल्हाड़ी से कान पर वार किया जिससे उसके पिता की मृत्यु हो गई। बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने पति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त की गई एवं आरोपित से घटना के समय पहने कपड़े जब्ती किए गए। घटना का कारण पूछने पर पता चला कि मृतक शराब पीने का आदी था एवं आए दिन शराब पीकर पत्नी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करता था। हत्या वाले दिन भी वह शराब पीकर आया और पैसे के लेनदेन की बात पर से लड़ाई झगड़ा करने लगा जिससे तंग आकर उसकी पत्नी ने यह कदम उठाया।
इस टीम ने सुलझाई गुत्थी
अंधी हत्या के प्रकरण में आरोपित की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में अति. पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया, अनुविभागीय अधिकारी, गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा, विक्रम रजक, थाना प्रभारी चीचली उपनिरीक्षक रोहित पटैल, उप निरीक्षक बबीता पहाड़े, उनि मनीषा लिल्हारे, आरक्षक सोबरन ठाकुर, आदर्श पाठक, राजेश गुप्ता, महिला आरक्षक साध्ना, महिला आरक्षक राजकुमारी, साइबर सेल से आरक्षक अभिषेक की मुख्य भूमिका रही।