मध्यप्रदेश
भाजपा ने मध्य को बीमारू राज्य से बाहर निकाला है, आज मप्र कई क्षेत्र में नम्बर एक पर है

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 20 सालों में भाजपा ने मप्र को बीमारू राज्य से बाहर निकाला है। भारत सिर्फ कृषि उत्पादन में ही नहीं कई क्षेत्रों में मप्र देश में नम्बर वन पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में हमारा प्रदेश और देश तरक्की कर रहा है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना से आज गरीब लोगों का उपचार हो रहा है, लाडली बहन योजना से प्रदेश की महिलाओं को हर माह 1250 रूपये राशि हर माह खाते में जाती है।