नीचे दामों पर प्लांटों की बिकवाली घटी, मूंगफली तेल 30 रुपये उछला

इंदौर। मूंगफली तेल के दाम काफी नीचे आने के कारण कई प्लांटों द्वारा कम दामों पर बिकवाली नहीं किए जाने से हाजिर बाजारों में मूंगफली तेल के दाम में पुन: तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को मूंगफली तेल इंदौर 30 रुपये बढ़कर 1560-1580 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। दरअसल, इससे साफ जाहिर है कि फिलहाल प्लांटों को लागत ऊंची बैठने पर वे कम दामों पर माल नहीं बेचेंगे। इधर, सोया तेल में डिमांड बेहद कमजोर होने और अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में सुस्ती के कारण हाजिर में सोयाबीन तेल के दाम घटाकर बोले गए। मंगलवार को सोया तेल 15 रुपये घटकर 900, पाम तेल इंदौर 884 रुपये प्रति दस किलो रह गया।
एनएएसएस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में 29 अक्टूबर तक सोया कटाई 85 फीसद तक पहुंच गई। 26 अक्टूबर वाले सप्ताह में अमेरिका से 19 लाख टन सोया का हुआ निर्यात, कुल निर्यात 99.5 लाख टन रहा जो पिछले वर्ष 102.27 लाख टन था। ब्राजील में सोया की बिजाई 38 फीसद पहुंची जो पिछले साल 52 फीसद थी। ब्राजील के पारागुए पोर्ट पर लगी आग से निर्यात प्रभावित हुआ है। कई वेसल की शिपमेंट रुकी। पोर्ट कब खुलेगा, अभी तक पता नहीं चला। पोर्ट पर सोया, सोयामील की वेसल फंसी हुई है। छावनी मंडी में सोयाबीन नया 4300-4850, सरसों निमाड़ी 6300, राइड़ा 4900-5100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1560-1580, मुंबई मूंगफली तेल 1570, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 900, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 850-855, इंदौर पाम 884, मुंबई सोया रिफाइंड 920, मुंबई पाम तेल 818, राजकोट तेलिया 2460, गुजरात लूज 1525-1550, कपास्या तेल इंदौर 850 रुपये प्रति दस किलो के भाव रहे।
प्लांटों में खरीदी भाव – सोयाबीन खंडवा आयल 4975, लिविंग फूड शुजालपुर 4980, मित्तल सोया 4975, एमएस साल्वेक्स नीमच 4950, नीमच प्रोटीन 5000, पतंजलि फूड 4925, प्रकाश 4990, प्रेस्ट्रीज 4980, रामा फास्फेट धरमपुरी 490, आरएच साल्वेक्स सिवनी 5000, सांवरिया इटारसी 4975, श्रीमहेश आयल 4900, सोनिका 4975, सालासर 4975, स्नेहिल सोया देवास 4950, स्काइलार्क 5000, सूर्या फूड मंदसौर 4950 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए।
कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 2000, देवास 2000, उज्जैन 2000, खंडवा 1975, बुरहानपुर 1975, अकोला 2875 रुपये।