सीएम शिवराज भरा नामांकन, कहा तीन कारण है जिससे भाजपा की सरकार बनना चाहिए

सीहोर। मां नर्मदा और मां विजयासन श्रद्धा, आस्था केंद्र है, जिनकी कृपा सब पर बरसती है। तीन चीज हैं जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी चाहिए। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का जिस तरह से विकास हो रहा है वह अद्भुत है, जिस गति से देश आगे बढ़ रहा है मोदी जी के नेतृत्व में वह सब देख रहे है। हमारा देश दुनिया को दिशा दिखाएगा यह हमारा विश्वास है। आज राष्ट्र का मान सम्मान बढ़ा है। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार पिछले 18 वर्षों से है जिसने मध्य प्रदेश का कायाकल्प किया है और आज हम विकसित राज्यों की अग्र श्रेणी में खड़े हैं । जनकल्याण की दृष्टि से एक नहीं अनेक योजनाएं चलाई गई है जिसमे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना है। इसलिए मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बना आवश्यक है।सब कामों को आगे बढ़ाने के लिए बुदनी विजयसन देवी लोक बन रहा है
संस्कृति उत्थान पूरे मध्य प्रदेश में हुआ है चाहे महाकाल लोक, हनुमान जी का लोक हो चाहे वनवासी राम का लोक हो हमने केवल सड़क स्कूल पुलपुलिया नहीं भारत की सांस्कृतिक परंपरा और सनातन को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है और बुधनी विकास में अग्रणी विधानसभा है, जो इन कामों को आगे बढ़ता है। इसलिए भैय्या की और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना जरूरी है । माता विजयासन का आशीर्वाद लेकर अनुविभागीय कार्यालय नामांकन पत्र दाखिल करने पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
LIVE: जैत, जिला सीहोर में नर्मदा पूजन, हनुमान मंदिर में पूजन तथा पैतृक घर में देवी देवताओं का पूजन https://t.co/m1wK1tNPc7
आज मैं, अपनी जन्मभूमि से नर्मदा मैया, कुल देवता और विजयासन मैया की पूजा-अर्चना कर नामांकन फॉर्म भरने जा रहा हूँ। pic.twitter.com/IcBBlXkRov
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 30, 2023
पुण्यसलिला माँ नर्मदा के तट पर स्थित सलकनपुर वाली विजयासन माता के मंदिर में मैया की सपरिवार पूजा-अर्चना कर जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की।
मैया की कृपा से मध्यप्रदेश और देश के हर घर-आँगन में सुख, समृद्धि, ऋद्धि-सिद्धि आये; सबका मंगल हो, यही कामना है।
।।जय विजयासन माता।। pic.twitter.com/MikPiNWaUS
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 30, 2023