मध्यप्रदेश
बैतूल से भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल ने जमा किया नामांकन, आमला से योगेश ने भी भरा पर्चा

बैतूल। बैतूल विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा कर दिया है। इस दौरान उनके साथ भाजपा अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, नपा अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, पूर्व विधायक शिव प्रसाद राठौर भी मौजूद थे। खंडेलवाल ने बताया कि शुभ मुहूर्त में नामांकन पत्र जमा किया गया है। 30 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकाल कर एक और नामांकन पत्र जमा किया जाएगा।
आमला सीट से भाजपा प्रत्याशी डा योगेश पंडाग्रे ने जमा किया नामांकन पत्र
उधर, बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी डा योगेश पंडाग्रे ने गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी के पास अपना नामांकन पत्र जमा किया है। इस दौरान उनके साथ उनकी माता एवं पत्नी के अलावा पार्टी के विधानसभा प्रभारी राजेश आहूजा मौजूद रहे।