युवक को पत्नी व उसके मित्र से जान का खतरा

बालाघाट। पति-पत्नी के बीच आपसी वाद, विवाद के मामले आए दिन सामने आते ही रहते हैं, लेकिन इस बार नया मामला सामने आया है, जहां युवक को पत्नी व उसके मित्र से जान का खतरा है। ऐसी शिकायत पति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर की है। स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया गया है कि जिस तरह से उसकी रैकी व पीछा किया जा रहा है ऐसे में कभी उसके साथ कुछ भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है और इसके लिए सीधे तौर पर पत्नी व उसका मित्र जिम्मेदार रहेगा।
चल रहा है न्यायालय में पति-पत्नी का विवाद
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा अनमोल पिता मेघनाथ रामटेके वार्ड क्रमांक दो भटेरा निवासी ने बताया कि वर्तमान समय में वह बैहर में एलआइसी विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत है और करीब डेढ़ साल पूर्व उसका विवाह कालज डोंगरे के साथ हुआ था। विवाद के बाद से ही घरेलू बातों को लेकर वाद, विवाद के चलते उनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी सुनवाई भी जल्द होने वाली है।
कुछ संदिग्ध लोग उसका पीछा कर रहे हैंं
अनमोल ने बताया कि इन सब से अलग लगातार उसे मारने का प्रयास किया जा रहा है। बैहर से बालाघाट आने के दौरान रास्ते में जहां ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ संदिग्ध लोग उसका पीछा कर रहे है तो वहीं फोन भी लगातार अनजान लोगों के काल आते रहते है। कुछ दिन पूर्व ही कुछ अज्ञात लोग बैहर वाले मकान में मकान मालिक से मेरे बारे में पूछताछ कर रहे है। जिससे भयभीत हो चुका हूं।
जूस की दुकान में की मारपीट
पीडि़त ने बताया कि 23 अक्टूबर की शाम करीब सात बजे वह अपने मित्र अंकुश बंशकार के साथ एलआईसी के सामने संचालित जूस की दुकान में बैठकर जूस पी रहा था। इसी दौरान मेरी पत्नी व उसका मित्र जो कि नगर पालिका में कार्यरत है आए और फुल्की की दुकान में आकर खड़े हुए यहां पर उन्होंने अकुंश को मेरे साथ देखकर पत्नी के मित्र ने मेेरे साथ धक्का-मुक्की कर अंकुश के साथ मारपीट की।
जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर किया अपमानित
उसने बताया कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित भी किया है, जिसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस में भी दर्ज कराई गई है। लगातार घटित हो रही घटनाओं से वह भयभीत हो चुका है। जिसके चलते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत किया हूं। पीडि़त ने बताया कि उसके साथ कुछ भी अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पत्नी काजल व उसके परिवार के साथ ही उसके मित्र राहुल सोनी व उसके पूरे परिवार की होगी।