ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

बिस्कुट के नाम पर तेल आयात से करोड़ों रुपये की कर चोरी, कंपनी के दो निदेशक गिरफ्तार

इंदौर। कस्टम विभाग ने बिस्कुट निर्यात की आड़ में पाम तेल का आयात कर ड्यूटी और कर चोरी करने वाली कंपनी के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया है। कस्टम कमिश्नरेट इंदौर ने इंदौर के आरएनटी मार्ग स्थित डेयरी वैली प्राइवेट लिमिटेड पर कार्रवाई की। कंपनी ने सरकार की खास योजना के तहत पाम तेल आयात का आवेदन किया था। एडवांस आर्थोराजेशन स्कीम के तहत सरकार ने इन्हें उत्पाद निर्यात करने के लिए ड्यूटी फ्री पाम तेल आयात की छूट भी दे दी। योजना की आड़ में इन्होंने सस्ता तेल आयात कर देश के बाजारों में बेच दिया और मुनाफाखोरी की।

आरएनटी मार्ग के मैकश्योर प्लाजा स्थित कंपनी डेयरी वैली ने सरकार को आवेदन दिया था कि उसे बिस्कुट निर्माण कर विदेशों में निर्यात करना है। इसके लिए उसे मलेशिया-इंडोनेशिया जैसे देशों से सस्ता पाम तेल आयात करने की अनुमति दी जाए। दरअसल, सरकार पाम तेल के आयात पर लगभग 30 प्रतिशत तक ड्यूटी लगाती है। इसका उद्देश्य देश के तिलहन किसानों और स्थानीय उद्योग के हितों की रक्षा करना होता है।

झांसा देकर 7.87 करोड़ रुपये की बेसिक कस्टम ड्यूटी बचाई

एडवांस आर्थोराजेशन स्कीम के तहत ड्यूटी फ्री कच्चे माल के आयात की विशेष अनुमति देती है, ताकि निर्यात को प्रोत्साहन मिल सके और देश को विदेशी मुद्रा की आय हो। इस स्कीम में कंपनी ने आवेदन दिया और शपथ पत्र दिया कि ड्यूटी फ्री आयातित पाम तेल से बिस्कुट का उत्पादन होगा, जो निर्यात किए जाएंगे। कस्टम विभाग के अनुसार कंपनी ने 28.28 करोड़ रुपये का खाद्य श्रेणी का पाम तेल आयात कर लिया। इस पर सीधे तौर पर 7.87 करोड़ की बेसिक कस्टम ड्यूटी बचाई।

इंदौर में कंपनी की दो ब्रांच बताकर कर रहे थे कारोबार

कस्टम विभाग की टीम बुधवार-गुरुवार को कंपनी के दफ्तर पर जांच के लिए पहुंंची। पता चला कि कंपनी का प्लांट लंबे समय से बंद है और बिस्कुट का उत्पादन ही कभी नहीं किया गया। कर चोरी के मामले में कस्टम विभाग ने कंपनी के दो निदेशकों अमित लांबा और नदीम खान को गिरफ्तार कर लिया। दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं। करीब तीन साल पहले दिल्ली और इंदौर में कंपनी का जीएसटी रजिस्ट्रेशन लेकर दो ब्रांच बताकर कारोबार कर रहे थे। इंदौर तेल का प्रमुख बाजार है ऐसे में वे बिस्कुट कंपनी की आड़ में आयातित तेल को स्थानीय बाजार में खपा रहे थे। दोनों आरोपितों को कस्टम ने विशेष कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button