नरसिंहपुर में पलटा सोयाबीन तेल से भरा टैंकर, बर्तन लेकर भरने पहुंचे लोग

नरसिंहपुर। जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर फिर हादसा हुआ है। यहां मुंहवानी थाना अंतर्गत खापा बार्डर पर सोयाबीन तेल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही वह लीक हो गया और उसमे से तेल बहने लगा। तेल बहता देख स्थानीय लोग पहुंच गए और डिब्बे व कुप्पे में तेल लेने होड़ मच गई। लोग तेल लूटते रहे।
पुलिस को दी गई सूचना
बताया जा रहा है कि सोयाबीन तेल से भरा यह टैंकर सिवनी से दतिया जा रहा था। तभी नरसिंहपुर सीमा में प्रवेश करते ही टैंकर के टायर में ब्लास्ट हुआ। इसके बाद टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। तेल की लूट मचते ही किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। वहीं टैंकर के चालक का अभी तक पता नहीं चला कि वह कहां गया।
इसी स्थान पर पलटा था ब्यूटेन गैस भरा टैंकर
जिस जगह यह टैंकर पलटा है उसी जगह 10 अक्टूबर को भी बड़ा हादसा हुआ था। नरसिंहपुर-लखनादौन एनएच 44 पर सिवनी जिले की सीमा पर ब्यूटेन गैस से भरा एक टैंकर पलट गया था। जिसकी आग 12 घंटे बाद बुझी थी। जिसमें एक व्यक्ति जिंदा जल गया था। हरियाणा के पनवेल से छिंदवाड़ा जा रहा टैंकर पलट गया था और आग लग गई थी जो 10 दिन तक पड़ा था। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद छिंदवाड़ा ले जाया गया था। अब इसी जगह सोयाबीन से भरा टैंकर पलटा है।