ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

जमीनी विवाद में भतीजे ने फावड़ा से किया हमला, मौके पर ही चाचा की मौत

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा बांध में जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी है।आरोपित घर के सदस्यों के साथ फरार हैं। मृतक का नाम हरिदास पनिका 53 वर्ष है। वारदात के बाद शोर शराबा होने पर तीनों आरोपित वहां से भाग निकले।

हरिदास बाड़ी में फावड़े से घास छील रहा था

थाना प्रभारी राकेश उईके ने इस बारे में बताया कि यह विवाद काफी समय से चल रहा था। आरोपित और मृतक के घर कुछ दूर पर हैं लेकिन खेत आपस में जुड़े हुए हैं। मृतक हरिदास की पत्नी और एक बेटी है। हरिदास की बेटी चाचा के खलिहान में कचरा फेंक आई थी। इसी बात को लेकर आरोपित शुभम अपने रिश्ते के भाई विनोद और मां गीता के साथ चाचा हरिदास के घर पहुंचा। उस समय हरिदास बाड़ी में खलिहान बनाने के लिए फावड़े से घास छील रहा था।

कब्जे को लेकर दोनों परिवार में पहले से विवाद

जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों परिवार में पहले से विवाद था। आरोपित शुभम द्वारा खलिहान में कचरा डालने को लेकर और पुराने विवाद के साथ गाली गलौज करने लगा। फिर तीनों मारपीट शुरू कर दिए। विनोद ने सि‍र में डंडे से मारा तथा आरोपित की मां ने झपटकर जमीन पर गिरा दिया। इसी दौरान शुभम चाचा हरिदास से फावड़ा छुड़ाकर गर्दन के पास जोरदार प्रहार किया जिससे हरिदास तुरंत ढ़ेर हो गया। इस वारदात के समय मृतक की पत्नी और बेटी भी थी लेकिन वह पूरी तरह से बीच बचाव नहीं कर सके।

वारदात के बाद तीनों आरोपित वहां से भाग निकले

बिजुरी पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। बिजुरी पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपित शुभम पिता स्व कामता पनिका 20 वर्ष सहित विनोद पिता लेखन पनिका 33 वर्ष और गीता पति स्व कामता 45 वर्ष सभी निवासी बहेरा बांध पर हत्या के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

Related Articles

Back to top button