ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

मजबूती के बाद फिर घटा सोयाबीन तेल, 15 रुपये गिरकर 920 बिका

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय खाद्य तेल बाजार में ऊंचे दामों पर मुनाफावसूली की बिकवाली बढ़ने और लेवाल कम होने से भाव में जोरदार गिरावट आई है। चीन के डालियान एक्सचेंज में कमजोरी के चलते केएलसी में हल्की गिरावट देखने को मिली है। अमेरिकी सोया तेल स्टॉक रिपोर्ट में अनिश्चितता के चलते सीबीओटी सोया तेल में भारी गिरावट आई है। इसके असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। इंदौर में सोयाबीन तेल 15 रुपये घटकर 915-920 रुपये प्रति दस किलो रह गया।

मलेशिया का पाम तेल निर्यात अब तक मजबूत रहा है, लेकिन बाजार 1 से 20 अक्टूबर के आंकड़ों का इंतजार कर रहा है। मलेशिया पाम तेल के उत्पादन में गिरावट केएलसी को बड़ी गिरावट से बचाएगा। घरेलू बाजारों में भी ऊंचे दामों पर मांग कमजोर बनी हुई है और खरीदार मौजूदा स्तर पर खरीदारी करने से बच रहे हैं। देश में सोयाबीन की आवक सात लाख 75 हजार बोरी की रही, जिसमें से मध्य प्रदेश में तीन लाख बोरी की बताई गई। छावनी मंडी में सोयाबीन नया 4000-4750, सरसों निमाड़ी 6300, राइड़ा 4900-5100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1630-1650, मुंबई मूंगफली तेल 1620, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 915-920, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 865-870, इंदौर पाम 890, मुंबई सोया रिफाइंड 915, मुंबई पाम तेल 820, राजकोट तेलिया 2580, गुजरात लूज 1625, कपास्या तेल इंदौर 840 रुपये।

प्लांटों में सोयाबीन के दाम – सूर्या 4900, केपी निवाड़ी 4775, रुचि 4825, सालासर 4875, केएन एग्री 4825, प्रकाश 4860, खंडवा आइल 4875, नीमच प्रोटीन 4900, विप्पी 4830, सांवरिया 4800, बैतूल 4950, रामा 4700, प्रेस्टीज 4875, एमएस पचोर 4850, अवी एग्रो 4931, मित्तल 4900, आरएच सिवनी 4900, बंसल 4875, श्री महेश आइल 4880, अमृत 4925, स्नेहिल 4865, लाभांशी 4875 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए।

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1900, देवास 1900, उज्जैन 1900, खंडवा 1875 बुरहानपुर 1875, अकोला 2775 रुपये।

Related Articles

Back to top button