भाजपा के लिए छलका नीतीश कुमार का प्रेम, बोले- जब तक जिंदा हूं, BJP नेताओं से दोस्ती बनी रहेगी

मोतिहारीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाजपा के लिए नीतीश कुमार का प्रेम छलका है। उन्होंने कहा कि वह जब तक जिंदा हैं, तब तक भाजपा नेताओं से दोस्ती बनी रहेगी। वहीं इस दौरान मंच पर राष्ट्रपति के साथ मोतिहारी के स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “ये जितने लोग हैं, सब साथी हैं। कौन कहां है, छोड़िये न भाई। छोड़ो न एकरा से का मतलब है। हमरा त दोस्ती कहियो खत्म होगा। जब तक हम जीवित रहेंगे, आप लोगों के साथ भी मेरा संबंध रहेगा। चिंता मत करिए।” इतना ही नहीं उन्होंने मंच पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति में नरेंद्र मोदी सरकार का आभार जताया। साथ ही केंद्र की मनमोहन सिंह की सरकार को भी कोसा।