इंदौर में महिला की चेन लूटी, 50 कैमरों के फुटेज निकालकर हरदा के लुटेरों को पकड़ा

इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह चेन लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपितों ने बच्चे को स्कूल बस तक छोड़कर आ रही महिला से चेन लूटी थी। आरोपितों को पकड़ने के लिए 50 से ज्यादा स्थानों से सीसीटीवी फुटेज निकाले गए। आरोपितों ने बताया कि लूट के लिए ही इंदौर आए थे। लॉज में रुककर रैकी करते थे।
टीआइ जितेंद्रसिंह यादव के अनुसार, शुक्रवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने सुबह 6:40 बजे महिला से सोने की चेन लूटी थी। आरोपित लूट के बाद बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज निकाले और देवास नाका तक पहुंच गए। पता चला कि आरोपित शहर से बाहर निकल गए हैं। एसआइ गजानंद एक्कल, देवेंद्रसिंह जादौन फुटेज से कड़ियां जोड़ते हुए हरदा पहुंच गए।
हरदा पुलिस ने लुटेरे को पहचान लिया
हरदा पुलिस ने एक बदमाश सत्तू उर्फ सत्यनारायण राजपूत निवासी छीपानेर रोड हरदा को पहचान लिया। उसके विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने सबसे पहले उसे ही पकड़ा। पूछताछ के आधार पर दूसरे आरोपित गोपाल नायक निवासी हरदा को भी पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपित लूट के लिए ही इंदौर आए थे। लॉज में रूम लेकर रुकते थे।
विजय नगर में मोबाइल फोन लूटे
विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम-54 में शनिवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने दर्शन शिंदे निवासी महालक्ष्मी नगर से फोन लूट लिया। रविवार को नीरज पांडे से होटल सयाजी के सामने फोन लूट कर फरार हो गए।