मुख्य समाचार
नूराबाद कार और ट्रेक्टर ट्राली की भिड़ंत में तीन की मौत दो घायल।
मुरैना के नूराबाद में आज एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया यहां एक कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में ट्रॉली में सवार तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें रामदयाल उम्र 40 बर्ष टीकमगढ़, रामअवतार उम्र 38 बर्ष बिहार, दिनेश उम्र 42 टीकमगढ़ सभी मजदूरी का काम करते थे व कार सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार दोपहर 1 बजे की है। ट्रैक्टर ट्रॉली में लोहे के गाटर भरे हुए थे। कार - दिल्ली की ओर से आ रही थी। पुलिस का कहना है कि आशंका है कि कार ड्राइव करने वाले की आंख लग गई होगी या फिर ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। कार में सवार श्रीनिवास पुत्र मुतुराज मारपातू और उनकी पत्नी अनीता दोनों ही वेल्लूर, तमिलनाडु के रहने वाले हैं।
