ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
राजस्थान

क्या इस बार भी राजस्थान में सरकार बदलने की परंपरा रहेगी जारी? या बीजेपी को मिलेगा बड़ा झटका

सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा सभी 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान का दिया गया है, इसमें राजस्थान के पहले चरण के चुनाव 25 नवंबर को होंगे जिसकी मत मतगणना 3 दिसंबर को होगी । चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। यदि हम राजस्थान के पिछले 3 दशकों के चुनाव इतिहास देखें तो यह स्पष्ट नजर आता है कि हर बार विधानसभा चुनाव में सरकार बदलती रही है, एसे में क्या इस बार राजस्थान में बीजेपी अपनी सरकार बनाने में सफल हो पायेगी, इस पूरे मुद्दे पर एक नजर चुनावी संकेतों और समीकरणों पर डालते हैं…..

1993 में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद एक नई प्रथा का आरंभ होगा था जिसमें विधानसभा चुनाव में एक बार कांग्रेस तो एक बार भाजपा को सत्ता में आने का मौका मिला था। इसी परंपरा को मद्दे नजर रखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं की इस बार राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन सकती हैं। राज्य में विकास को गति को बढ़ाने के लिए सरकार यह समीकरण बना रही हैं साथ ही इस बार बीजेपी सरकार केंद्र और राज्य में डबल इंजिन की सरकार बनना चाहती हैं ।

क्या इस बार बदल सकता है रिवाज?

एक तरफ बीजेपी ने हर बार सरकार बदलने के रिवाज पर थमी हुई है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं का दावा है की इस बार रिवाज तो बदलेगा लेकिन सरकार नहीं।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई की पहली बार राज्य में सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोध की लहर देखन को नहीं मिल रही है। सीएम अशोक गहलोत को इस बार अपने किए सभी जनकल्याण कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं पर पूरा भरोसा है, वे दावा करते हैं की उनकी सभी योजनाओं का लाभ राज्य के हर गांव और परिवार तक पहुंच रही हैं।

तो वहीं बीजेपी ने अभी तक राजस्थान में अपने सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं किया हैं, लेकिन वसुंधरा राजे के समर्थक उन्हें फिर से सीएम के रूप में देखते हैं, राजे 2 बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं, हाला की यदि कोई है जो बीजेपी से राजस्थान में चुनाव का प्रचार करता नजर आया है तो वो हैं पीएम नरेंद्र मोदी, वह पहले ही राज्य में कई रैलियों को संबोधित कर चुके हैं ।

Related Articles

Back to top button