मध्यप्रदेश
जातिगत जनगणना की बात पर नरोत्तम का कांग्रेस पर हमला, बोले- लास्ट समय में फास्ट होने के चक्कर में कास्ट का गेम खेल रही कांग्रेस

भोपाल। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने जातिगत जनगणना कराने का दांव खेल दिया है। हाल ही में शहडोल के ब्यौहारी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना कराने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। इसी मुद्दे को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री व भाजपा नेता डा. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान नरोत्तम ने कहा कि कांग्रेस अपने ‘लास्ट’ समय में ‘फास्ट’ होने के चक्कर में ‘कास्ट’ का गेम खेल रही है और यही कांग्रेस की मानसिकता को ब्लास्ट कर देगा।
मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान लेकर घूम रहे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भारी अंतर्कलह है। इसी वजह से कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची अब तक जारी नहीं हो पाई है। हकीकत यह है कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है। राहुल गांधी के मप्र दौरे को लेकर नरोत्तम ने कहा कि भाजपा को राहुल से कोई फर्क नही पड़ेगा। कांग्रेस के लोग मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान लेकर फिर रहे हैं। कांग्रेस के लोग पिछड़ों की बात कर रहे हैं खुद की जाति नही बताते।
प्रदेश की जनता के दिल में बसते हैं शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लेकर ‘श्राद्ध’ की विवादित पोस्ट को लेकर भी नरोत्तम ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस को यह मालूम है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की साढे आठ करोड़ जनता के दिल में बसते हैं। वो बहनों के भाई हैं।