मंदसौर, मल्हारगढ़ और सुवासरा विधानसभा में भाजपा ने जताया पुराने चेहरों पर भरोसा

मंदसौर। सोमवार को दोपहर में चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। वहीं शाम को भाजपा ने प्रदेश में उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें जिले की गरोठ विधानसभा को छोड़कर शेष तीन मंदसौर, मल्हारगढ़ और सुवासरा विधानसभा में उम्मीदवार घोषित कर दिए। जिले की तीन सीटों पर पुराने चेहरों पर ही भाजपा ने भरोसा जताया है। वहीं अब गरोठ में टिकट फाइनल होने का इंतजार है, यहां टिकट बदलाव के आसार भी माने जा रहे है।
मंदसौर से यशपालसिंह सिसोदिया को दिया टिकट
विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। इसके साथ ही सोमवार शाम को ही भाजपा ने 57 उम्मीदवारों वाली चौथी सूची में मंदसौर जिले की तीन विधानसभाओं में भी उम्मीदवारों की घोषणा की है। मंदसौर विधानसभा से यशपालसिंह सिसोदिया को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। सिसोदिया लगातार तीन बार से विधायक है और यह उन्हें चौथी बार टिकट मिला है।
मल्हारगढ़ से जगदीश देवड़ा को टिकट
मल्हारगढ़ विधानसभा से जगदीश देवड़ा को टिकट दिया गया है। तीन बार से विधायक है और प्रदेश की भाजपा सरकार में लगातार मंत्री भी रहे है। उन्हें भी भाजपा ने मल्हारगढ़ विधानसभा से चौथी बार टिकट दिया है। जगदीश देवड़ा को यह आठवीं बार टिकट मिला है।
सुवासरा से हरदीपसिंह डंग को टिकट
वहीं सुवासरा विधानसभा में भाजपा ने हरदीपसिंह डंग को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे। 2020 में डंग भाजपा में शामिल हो गए थे और फिर उपचुनाव में जीतकर भाजपा के सरकार में मंत्री बने। भाजपा ने जिले की चार विधानसभा में से तीन में पुराने चेहरों को पुन: मौका दिया है। सोमवार शाम को टिकट फाइनल होते ही कार्यकर्ताओं ने उत्साह भी जताया।