ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

खरगोन जिले में 14 लाख 42 हजार मतदाता, अफसर अलर्ट

खरगोन । खरगोन जिला निर्वाचन कार्यालय में सोमवार को दोपहर में आचार संहिता लागू होने के बाद से ही अफसरों व कर्मचारियों की आवाजाही बढ़ गई है। अफसर एक्शन मोड में आ गए। कार्यालय के बाहर वाहनों की कतार लग गई। कार्यालय परिसर में सरकारी योजनाओं के पोस्टर बैनर हटाए गए। हर आने जाने वाले व्यक्ति की निगरानी शुरू हो गई है। निर्वाचन कार्यालय में कर्मचारी जानकारियां अपडेट करने में लगे हैं।

आचार संहिता के सख्ती से पालन के निर्देश

कलेक्ट्रेट में दोपहर 3 बजे खरगोन कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी शिवराज सिंह वर्मा ने आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। जिले की 6 विधानसभाओं में 14 लाख 42 हजार 7 मतदाता है। इसमें 7 लाख 26 हजार 625 पुरुष और 7 लाख 15 हजार 364 महिला मतदाता शामिल है, जबकि 18 अन्य है। बैठक में बताया निर्वाचन विभाग की ओर से जिले में आचार संहिता की सख्ती से पालन को लेकर भी सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बिना अनुमति के नहीं होगी रैली, धरना और जुलूस

खरगोन जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नई सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की घोषणा नहीं हो सकेगी। मंत्री-नगर पालिका, परिषद आदि सरकारी वाहनों का उपयोग नहीं कर सकेंगे। सरकारी योजनाओं के बैनर,पोस्टर, सरकारी वेबसाइट से मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अन्य राजनेताओं के पोस्टर हटाए जाएंगे। किसी भी प्रोजेक्ट का शिलान्यास या उद्घाटन नहीं हो सकेंगे। कोई भी जुलूस, रैली, धरना प्रदर्शन आदि बिना संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की अनुमति के नहीं कर पाएंगे। सभी शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। शस्त्रधारकों को अपने शस्त्र तीन दिन के अंदर थानों में जमा कराने होंगे। लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रात 10 से सुबह 6 बजे तक उपयोग वर्जित रहेगा।

राजनीतिक दलों के लिए आदर्श आचार संहिता के तहत निर्देश जारी किए गए हैं। कोई ऐसा बयान जारी नहीं करना है। जिससे कोई गलत संदेश जाता हो। अवैध शराब व अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। पेड न्यूज सहित प्रत्याशियों के व्यय के लिए निगरानी समिति गठित की जा चुकी है। इसके अलावा बैंक ट्रांजेक्शन पर भी नजर रख रहे है। बड़े लेन-देन का रिकार्ड रोजाना जांचा जाएगा।

खरगोन जिले के हर बैंक खाते रडार पर, रोजाना रिपोर्ट होगी अपडेट

खरगोन जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिलेभर के बैंक खाते हमारे रडार पर है। इसमें एक से 10 लाख के ट्रांजेक्शन पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा ऐसे खातों की भी निगरानी की जाएगी जो जीरो बैलेंस पर खुले हैं या जिनका लेनदेने ही नहीं होता है। रोजाना बैंक अफसर ऐसे खातों की रिपोर्ट देंगे।इसके अलावा हर वाहनों की जांच होगी।

प्रत्याशी का खर्च का रिकार्ड नामांकन जमा करने के बाद से शुरू

खरगोन जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिस दिन से प्रत्याशी ने आवेदन जमा किया। उसके बाद से खर्च का रिकार्ड शुरू होगा। सर्विलांस टीमें लगातार खर्च व अन्य जानकारी रखेगी।इसके अलावा धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद भी जानकारी ली जाएगी।इसके अलावा इंटरनेट मीडिया व अन्य पर एमसीएम टीम नजर रखेगी।

खरगोन जिले में 1541 मतदान केंद्र

खरगोन जिले में 1541 मतदान केंद्र है। इसमें 350 मतदान केंद्र संवेदनशील है। सेवा मतदाता 380 है। ईपिक रेशो 62.14 व जेंडर रेशो 985 है। जिले में 80 साल से ज्यादा व दिव्यांग मतदाता घर में ही मतदान कर सकेंगे। बीएएलओ ऐसे मतदाताओं की जानकारी जुटा रहे हैं।

21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी

खरगोन। जिले में 21 अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक रहेगी। प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 31 अक्टूबर को किया जाएगा। चुनाव नहीं लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी 2 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।

नाम वापसी के बाद शेष प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए आगामी 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। प्रत्याशी 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए 1950 नंबर पर कॉल की जा सकती है। इसके साथ ही सी-विजिल मोबाइल एप पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button