ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

बैरागढ़ में घाट पर गणेश प्रतिमाओं के लापरवाह विसर्जन से नाराजगी बढ़ी, नवरात्र से पूर्व जोन समिति ने अफसरों की बैठक बुलाई

भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में गणेश विसर्जन के समय नगर निगम कर्मचारी प्रतिमाओं का सम्मान के साथ विसर्जन करने के बजाय मूर्तियों को दूर से ही घाट में फेंकते नजर आए थे। इससे श्रद्धालु और हिंदू संगठन नाराज हैं। शांति समिति की बैठक में भी प्रतिमाओं के अनादर का मामला उठाया गया। दुर्गोत्सव के दौरान यह गलती दोहराई न जाए, इसे देखते हुए नगर निगम की जोन समिति ने बैठक बुलाई है।

गणेश विसर्जन के दौरान घाट पर अव्यवस्था फैल गई थी। देर रात को मूर्तियां फेंकी जा रही थी। हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की मांग की थी। आंदोलन की चेतावनी भी दी। शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने यह मामला उठाया। बैठक में भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमल वीधानी ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे इस तरह की स्थिति पैदा नहीं हो। भाजपा के जिला मंत्री प्रवीण प्रेमचंदानी, पार्षद राजेश हिंगोरानी एवं बजरंग दल के जीतू कटारिया ने जन भावनाओं का आदर करने पर जोर दिया। राजू वर्मा ने कहा कि झांकी स्थल पर बिजली के तारों से दूरी बनाए रखें। महेश आहूजा ने कहा कि उत्सव के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखनी चाहिए। बैठक में एसीपी अनिल शुक्ला एवं थाना प्रभारी कंवलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि चल समारोह के दौरान चुनाव आचार संहिता प्रभावी होगी। आचार संहिता का पूरा पालन कराया जाएगा।

दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के समय फिर से अनादर न हो तथा विसर्जन की पूरी व्यवस्था करने के लिए जोन समिति ने बैठक आयोजित की है। महापौर परिषद के सदस्य राजेश हिंगोरानी ने बताया कि नौ अक्टूबर को जोन समिति की औपचारिक बैठक बुलाई गई है। इसमें पार्षद शामिल होंगे। कुछ समय बाद जोन में ही अलग बैठक होगी, इसमें नगर निगम के अलावा बिजली कंपनी, पुलिस, प्रशासन के अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में विसर्जन पर चर्चा की जाएगी। हिंगोरोनी ने कहा कि इस बार विसर्जन घाट पर तैनात कर्मचारियों को भी उचित निर्देश एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि किसी की भावनाएं आहत नहीं हों। उल्लेखनीय है कि संत हिरदाराम नगर में शारदीय नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्द ही झांकियों का निर्माण शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button