ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

इंदौर में सुलह की चर्चा के बीच समाजजन ने एक-दूजे से कहा- उत्तम क्षमा

इंदौर। गोम्मटगिरि टेकरी पर भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट और गुर्जर समाज में सुलह की चर्चा के बीच रविवार को जैन समाज का सामूहिक क्षमावाणी का कार्यक्रम हुआ। बड़ी संख्या में जुटे समाजजन की मौजूदगी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार न तो बाउंड्रीवाल कार्य की शुरुआत की गई और न ही भरत-कुसुम मोदी वीआइपी गेस्ट हाउस का शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक संजय शुक्ला को आचार्य विहर्ष सागर महाराज ने गले मिलवाकर क्षमावाणी पर्व में सकारात्मक संदेश भी दिया।

विहर्ष सागर ने कहा कि समाज में जब-जब धर्म की ग्लानि हुई है, तब-तब संत-महात्माओं ने समाज को नई दिशा दी है। जैन और गुर्जर समाज के बीच चला आ रहा अप्रिय प्रसंग संतों और जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से हल हुआ है। जल्द ही विवाद पूरी तरह समाप्त होकर तीर्थक्षेत्र के विकास कार्य तेजी से हो। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। भगवान राम और रावण की तुलना करें तो रावण कई मामलों में श्रेष्ठ था, लेकिन उसका अहंकार उसका दुश्मन था, जो उसे ले डूबा। जैन समाज में क्षमावाणी पर्व का बहुत महत्व है। अन्य समाजों को भी इस बात से प्रेरणा लेना चाहिए।

विजयवर्गीय व शुक्ला ने दोनों समाजों को दी बधाई

विजयवर्गीय ने गोम्मटगिरि तीर्थ और देवनारायण मंदिर के बीच वर्षों से चल रहे विवाद का निराकरण होने पर दोनों समाज के पदाधिकारियों को बधाई दी। विधायक संजय शुक्ला ने जाने-अनजाने हुई भूलों के लिए क्षमा मांगते हुए कहा कि गोम्मटगिरि मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह द्वारा दी गई थी। केवल गोम्मटगिरि ही नहीं, अपितु पूरे प्रदेश के तीर्थों के विकास, संतों की सुरक्षा के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं। आचार्यश्री ने समारोह में उपस्थित विधायक शुक्ला और विजयवर्गीय को गले मिलवाकर क्षमावाणी पर्व का सकारात्मक संदेश भी दिया।

इस अवसर पर 10 से लेकर 32 उपवास करने वाले तपस्वियों का बहुमान किया गया। समाजजन ने एक-दूसरे से गले लगकर क्षमा मांगी। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत मोदी, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक जैन टीनू, जयदीप जैन,डीके जैन, कैलाश वेद, मनोज काला उपस्थित थे। महामंत्री सौरभ पाटोदी ने संचालन किया। संजय पाटोदी ने आभार माना।

Related Articles

Back to top button