केके मिश्रा ने शेयर की सीएम शिवराज की छवि खराब करने वाली फर्जी पोस्ट, FIR दर्ज

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि खराब करने के लिए इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट डाली और फिर उसे हटा लिया। इसे लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा एवं सदस्य राहुल श्रीवास्तव ने भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर लिखित में शिकायत की। प्रारंभिक जांच में इसे सही पाते हुए पुलिस ने मिश्रा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
कौन बनेगा करोड़पति का फेक वीडियो
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस फेक न्यूज की फैक्ट्री बन गई है। पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने रविवार की सुबह अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) पर एक कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम का एक कूटरचित वीडियो प्रसारित किया। ऐसा करके उन्होंने मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का प्रयास किया। जब इस कूटरचित पोस्ट को लेकर इंटरनेट मीडिया पर उनकी फजीहत हुई तो उन्होंने इसे हटा दिया। कांग्रेस झूठ और अफवाह के सहारे चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन मध्य प्रदेश में उनका यह झूठ चलने वाला नहीं है। लोकतंत्र में कांग्रेस का झूठ तंत्र उसे गर्त में ले जाएगा।
कांग्रेसी ले रहे झूठ का सहारा
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव में मिलने वाली करारी हार से कांग्रेस हताश और निराश है इसलिए उसके नेता झूठ एवं अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले भी एक चैनल के नाम से फर्जी ओपिनियन पोल साझा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जीत का दावा कर रहे थे, बाद में उस चैनल ने ही उनके झूठ को उजागर कर दिया था। खरगोन दंगे के समय भी कहीं और की मस्जिद को खरगोन की बताया था। इसी तरह पाकिस्तान की सड़क को भोपाल की सड़क बताकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, बाद में उस पोस्ट को भी उन्हें हटाना पड़ा।